बाराबंकी: कलेक्ट्रेट में आदर्श कक्ष तैयार, कल से शुरू होगा नामांकन
लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने के लिए प्रत्याशी 26 अप्रैल से कलेक्ट्रेट परिसर में बने एडीएम कोर्ट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी ठोकने के लिए प्रत्याशी शुक्रवार 26 अप्रैल से कलेक्ट्रेट परिसर में बने एडीएम कोर्ट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर प्रत्याशियों को फीलगुड कराने के लिए इस बार एडीएम कोर्ट कक्ष को आदर्श नामांकन कक्ष में तब्दील किया गया है।
सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर व प्रत्याशियों के आने वाले मार्ग की बैरीकेडिंग भी करा दी गई है। नामांकन के दौरान परिसर में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल के साथ ही चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी रहेगी। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
प्रत्याशी वाहनों से गन्ना कार्यालय परिसर तक पहुंचेगे । उन्हें अपने वाहन यही पर छोड़कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चार समर्थकों के साथ पैदल ही नामांकन कक्ष तक जाना होगा। इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करना होगा। बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया के संबंध में पहले भी पूरी जानकारी दी जा चुकी है। नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी इसलिए समर्थक ऐसा कोई कार्य न करें जो आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता हो। प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन कर सकते हैं और उसकी एक प्रति नामांकन के दौरान जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय प्रक्रिया को पूरा करना होगा।