मुरादाबाद: कटघर में चार नाबालिगों के साथ मिलकर आरोपी ने की बमबाजी और फायरिंग
कटघर के देहरी गांव निवासी पीड़ित सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते 23 जुलाई को रात लगभग साढ़े नौ बजे उनका बेटा नितिन डेयरी से दूध लेने गया था। इस दौरान रास्ते में उसे मुहल्ले का हिमांशु यादव मिल गया। हिमांशु ने नितिन से कहा कि तूने घर के बाहर सीसीटीवी क्यों लगवाए हैं। सीसीटीवी लगाकर किसकी मुखबिरी कर रहा है।
कटघर के देहरी गांव में कुछ युवकों ने एक टेंपो चालक के घर में बमबाजी करने के साथ ही फायरिंग की थी। पुलिस ने इस मामले में वीडियो प्रसारित होने के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद दो और आरोपितों को चिह्नित किया है। हालांकि नामजद और चिन्हित लोगों में चार आरोपित नाबालिग है। वहीं पुलिस इन नाबालिगों की भूमिका की जांच कर रही है।
कटघर के देहरी गांव निवासी पीड़ित सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते 23 जुलाई को रात लगभग साढ़े नौ बजे उनका बेटा नितिन डेयरी से दूध लेने गया था। इस दौरान रास्ते में उसे मुहल्ले का हिमांशु यादव मिल गया। हिमांशु ने नितिन से कहा कि तूने घर के बाहर सीसीटीवी क्यों लगवाए हैं। सीसीटीवी लगाकर किसकी मुखबिरी कर रहा है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपित हिमांशु यादव अपने साथियों के साथ तमंचा और देसी बम लेकर नितिन के घर बाहर पहुंच गया। इसके बाद आरोपितों ने घर में सीधे फायरिंग करने के साथ ही बमबाजी की थी। वीडियो प्रसारित होने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने इस मामले का संज्ञान लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपित हिमांशु यादव, आर्यन, मन्नू ठाकुर, अमन उर्फ अंश और नन्नू के खिलाफ जानलेवा हमला करना, एससी-एसटी एक्ट के साथ अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।
सीओ कटघर डा. गणेश गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपित हिमांशु, आर्य और मन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की शिनाख्त कर ली गई है। जिनमें ज्यादातर नाबालिग है। इनकी विवाद में क्या भूमिका रही है, इसकी जांच की जारही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।