Breaking News

Sunday, September 22, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 105

बसपा सुप्रीमो मायवती का बुलडोजर राजनीति पर हमला, बोलीं- बुलडोजर राजनीति स्कूल तोड़ते-तोड़ते दलितों के घर गिराने लगी

सागर में गरीब परिवारों के घर गिराए जाने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार की बुलडोजर राजनीति स्कूल के बाद अब गरीबों के घर तोड़ने लगी। शुक्रवार सुबह उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मध्यप्रदेश सरकार की विध्वंसकारी - द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर और स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब PM आवास योजना के अंतर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति निंदयनी है। इसी क्रम में सागर जिले में PM योजना के तहत बने 7 दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक।'

बसपा सुप्रीमो मायवती का बुलडोजर राजनीति पर हमला, बोलीं- बुलडोजर राजनीति स्कूल तोड़ते-तोड़ते दलितों के घर गिराने लगी

मामला सागर के रैपुरा का है। यहां वन विभाग ने दलित परिवारों के घरों को गिरा दिया। तर्क दिया- प्रधानमंत्री आवास वन विभाग की जमीन पर बने थे। गुरुवार को दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, 'ये सब मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर हुआ है।' पीड़ितों ने भी यही बात कही। रैपुरा गांव सुरखी विधानसभा में आता है। यहां से गोविंद सिंह विधायक हैं। 2020 में सिंधिया के साथ वह भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, 'दिग्विजय सिंह राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं। जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनको दूसरे मकान बनाकर देने का काम चल रहा है। कांग्रेस को 15 महीने में जनता आजमा चुकी है। ये कुछ भी कर लें, अब कुछ होने वाला नहीं है। यह सब आडंबर है।'

दिग्विजय बोले, पीड़ितों को धमकाया गया
पीड़ितों के बयान का VIDEO भी सामने आया है। इसमें वे कह रहे हैं कि गोविंद भैया (मंत्री) ने हमें मकान, पट्‌टा और गेहूं देने की बात कही है। कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने इस VIDEO को ट्वीट कर लिखा, 'सिंधिया कोटे के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। गौर से सुनिए, एक व्यक्ति धीमे से बोलता रहा है और पीड़ित इसी को दोहरा रहे हैं।' दिग्विजय सिंह ने पीयूष के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह VIDEO 22 का है। हमारे पहुंचने के पहले धमका कर बनाया गया था। जब मालूम पड़ा कि मैं रैपुरा जा रहा हूं तो हीरा सिंह ने लोगों को धमकाया। मामला दबाने के लिए इस VIDEO के माध्यम से फायर फाइटिंग करने का प्रयास किया। धमकाकर बयान दिलवाने वाला हीरा सिंह, गोविंद सिंह का बड़ा भाई है। जिला परिषद का अध्यक्ष भी है।'

मंत्री राजपूत ने दिग्गी को दिया जवाब
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जवाब देते हुए लिखा- दिग्विजय सिंह जी आप वरिष्ठ नेता हैं। आपके द्वारा इतनी हल्की और झूठी बात लिखना शोभा नहीं देती कि मेरे भाई ने दबाव देकर ग्रामीणों से VIDEO बनवाया। आपने सारी जिंदगी झूठ बोला है, कम से कम इस उम्र में तो सच बोलना शुरू कर दें। सागर मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर सुरखी विधानसभा की ग्राम पंचायत जसराज का ग्राम रैपुरा। गांव से कुछ ही दूरी पर टोला बनाकर करीब 10 परिवार निवास करते हैं, लेकिन इस टोला पर गुरुवार को तबाही का मंजर नजर आया। यहां बने सभी मकान जमींदोज थे। सामान खुले में बिखरा पड़ा था। बच्चे मकानों के मलबे के बीच खेल रहे थे। बड़े-बुजुर्ग जमींदोज मकानों के आसपास पड़ा सामान बटोरने में लगे थे। पीड़ित परिवारों का कहना है कि मंत्री के इशारे पर बारिश के मौसम में उनके सिर से छत छीन ली गई

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...