मध्यप्रदेश: कमलनाथ के नाम पर एमपी में मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाई मुहर, दूसरे दावेदारों को मंच से दे दिया बड़ा संदेश
सागर की रैली में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि एमपी में चेहरा वहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बाकी पार्टी नेताओं से अपील की है कि आपलोग इनके साथ मिलकर काम करें।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा। इस पर अधिकांश नेताओं का जवाब कमलनाथ होता है। वहीं, कुछ नेताओं के बयान से इस पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा था। कुछ दिनों पहले पार्टी नेता उमंग सिंघार ने आदिवासी सीएम की मांग की थी। इसके साथ ही कुछ नेता यह भी कहते आए हैं कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद चेहरा तय होगा। वहीं, सागर की जनाक्रोश रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इशारों-इशारों में उनके नाम पर मुहर लगा दी है। साथ ही अन्य नेताओं को भी साथ देने का मैसेज दे दिया है।
दरअसल, जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नाटक में 40 फीसदी की सरकार की थी। वहां हमने उखाड़ फेंका है। एमपी में 50 फीसदी की सरकार है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कमलनाथ से कहा कि आप इन्हें उखाड़ फेंकिए। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा कि लोग ये नहीं समझें कि मैं अन्य लोगों का नाम नहीं ले रहा हूं। मैं सभी से कह रहा हूं कि इसमें आपलोग साथ दीजिए। सभी लोग साथ मिलकर आगे बढ़िए।
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान से यह साफ हो गया है कि एमपी में कांग्रेस का चेहरा कमलनाथ ही होंगे। कमलनाथ के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ेगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी ग्वालियर की रैली में यह संकेत दिए थे कि कमलनाथ ही कांग्रेस का चेहरा होंगे। उन्होंने एक दिव्यांग की शिकायत पर कहा था कि कमलनाथ जी इसे देखिएगा।
मल्लिकार्जुन खरगे से मिले संकेत के बाद यह साफ हो गया है कि सत्ता में कांग्रेस आती है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ही होंगे। वहीं, उन्होंने मंच से कांग्रेस की गारंटी गिनाई है। उन्होंने कहा कि एमपी में हमारी सरकार बनी तो कर्मचारी वर्ग को ओल्ड पेंशन स्कीम देंगे। साथ ही लोगों को 100 यूनिट फ्री बिजली देंगे।