Breaking News

Sunday, September 22, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 177

MP Congress Manifesto: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी किया वचन पत्र

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं बुजुर्गों महिलाओं सभी को साधने का प्रयास किया गया है। सत्ता में आने पर प्रदेश के किसानों के लिए कर्ज माफी और इंदिरा किसान ज्योति जैसी योजनाओं की घोषणा की गई है।

MP Congress Manifesto: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023  के लिए जारी किया वचन पत्र

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं से लेकर महिला और किसानों को फोकस में रखा गया। पार्टी ने इस बार राज्य में फ्री बिजली देने का वादा किया है। इसमें सबसे खास वादा आईपीएल टीम को लेकर किया गया है। पार्टी ने कहा कि आइपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बने, इसका प्रयास किया जाएगा।

2 रुपये किलो की दर से सरकार खरीदेगी गोबर 
कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों और महिलाओं पर फोकस दिखा है। पार्टी ने घोषणा की है कि कांग्रेस सरकार बनने पर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं 2600 रुपये क्विंटल की दर पर खरीदेंगे। वहीं, उपज का 3000 की क्विंटल देने का मिशन शुरू होगा। 2 रुपये किलो की दर से गोबर भी खरीदा जाएगा।

वहीं, पार्टी ने महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निशुल्क और 200 यूनिट आधी दर पर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की बात कही है।

युवाओं के लिए भी खास वादे 
पार्टी के घोषणापत्र में मध्यप्रदेश के लिए 6 महीने में 4 लाख सरकारी पद भरने का वादा, बेरोजगार ग्रेजुएट्स को 3 हजार रुपए का भत्ता देने की बात कही गई है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता के सामने से किए गए मुख्य वादे
  1.  जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को जारी रखा जाएगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।
  2.  महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये नारी सम्मान निधि के  रूप में देंगे।
  3. घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।
  4. ​ इंदिरा गृह ज्योति योजना के  अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
  5. पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
  6. ​किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।
  7. किसानों के  बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
  8. ​किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापस लेंगे।
  9. बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रुपए 2000 करेंगे।
  10. जातिगत जनगणना कराएंगे।
  11. शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
  12. ​संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में ​स्थापित करेंगे।
  13. तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा करेंगे।
  14. पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रुपये, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000 एवं कक्षा 11वीं-12वीं के  बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे।
  15. ​मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।
  16. ​आदिवासी अधिसूचित क्षेत्रों में कांग्रेस के  कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...