मुख्तार अंसारी के शूटर रहे उमेश राय उर्फ गोरा पर गैंगस्टर ऐक्ट में हुई कार्रवाई, करोड़ों की अवैध सम्पत्ति की जाएगी कुर्क
मुख्तार अंसारी के शूटर पर प्रशासन का बड़ा एक्शन गुरुवार को हुआ। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में गोरा राय की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी गयी। बताया जा रहा है कि कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 4.5 करोड़ से ज्यादा है।
जुर्म की दुनिया पर बारीक निगाह रखने वाले D-5 गैंग के बारे में जानते होंगे। यह गैंग मुख्तार अंसारी की सरपरस्ती में वजूद में आया। इस गैंग के सदस्य वे लोग थे, जिन पर मुख्तार को पूरा भरोसा था। इसी गैंग के सदस्य रहे गोरा राय को अब प्रशासन ने अपने राडार पर लिया है। D-5 गैंग में शामिल लोगों पर मुख्तार बहुत भरोसा करता था। मुख्तार की बनाई योजना पर फिरौती, अपरहण, हत्या, रेलवे टेंडर जैसे बड़े काम इस गैंग के लोग ही अंजाम देते थे। मुख्तार के पास लोग बहुत थे, लेकिन इस गैंग के सदस्य वे लोग थे जो बड़ी से बड़ी घटना को मुख्तार के इशारे पर अंजाम दे सकते थे।
पुलिस रिकॉर्ड में गोरा राय पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स ऐक्ट ,गैंगेस्टर ऐक्ट सहित कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज है। बताया जाता है कि D-5 गैंग में सबसे पहले पांच लोगों को मुख्तार ने रखा था।यह उसकी कोर टीम थी।इस गैंग के सदस्यों में मुख्तार ने अपने साथ मुन्ना बजरंगी, अंगद राय और गोरा राय और राकेश पांडेय को रखा था।यह पांचों कृष्णानंद राय की हत्या मामले में आरोपित भी रहे है।इनमें से मुन्ना बजरंगी और राकेश पांडेय की मौत हो चुकी है।
गोरा राय फिलहाल हत्या के मामले में उच्च न्यायालय से बरी होकर बाहर हैं। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उमेश राय उर्फ गोरा पर बड़ी कार्रवाई राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने किया। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अहिरौली पंचायत के एनएच-31 से सटे एक आवासीय भूखण्ड को कुर्क कर लिया। कुर्क जमीन की अनुमानित लागत 1.31करोड़ बताई जा रही है।
वर्तमान बाजार डर से इसकी कीमत करीब 4 करोड़ आंकी गयी है।जबकि इसी क्रम में शहर कोतवाली के कपूरपर में उसकी मां चिन्ता देसी के नाम रजिस्टर भूखण्ड को भी कुर्क किया गया।इस प्रॉपर्टी की कीमत 23.85 लाख आंकी गयी है।जबकि इसी वर्तमान बाजार में कीमत 60 लाख बताया जा रहा है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया ।
गुरुवार को गोरा राय की प्रॉपर्टी कुर्क किए जाने के पहले प्रशासन ने भूखंड पर नोटिस लगाया। उसके बाद मुनादी की गई। एसपीआरए बलवंत की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस मौके पर सीओ मुहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण,तहसीलदार विजय प्रताप सिंह,भांवरकोल प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ,मुहम्मदाबाद कोतवाल घनानंद त्रिपाठी , एसओ बरेसर धीरेंद्र प्रताप सिंह,एसओ करीमुदीनपुर देवेंद्र सिंह यादव सहित कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।