कानपुर: नातिन को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने जा रहे थे नाना, रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर; मौत
मध्य प्रदेश के मेवाड़ी जनपद के मकारा मजगवां गांव निवासी कैलाश ने बताया कि उनकी बेटी सुहागिनी का रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर था। सुहागिनी का सेंटर फर्रुखाबाद जनपद स्थित एक स्कूल सेंटर पर पड़ा था। सुहागिनी को परीक्षा दिलाने के लिए उसके 42 वर्षीय नाना भरत सिंह उसे लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे।
नातिन को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने नाना को जीटी रोड पर रावतपुर स्टेशन के सामने तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में नातिन भी घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस ने दोनों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराकर स्वजन को जानकारी दी। इलाज के दौरान घायल नाना की शाम को मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर घर लौट गए।
मूलरुप से मध्य प्रदेश के मेवाड़ी जनपद के मकारा मजगवां गांव निवासी कैलाश ने बताया कि उनकी बेटी सुहागिनी का रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर था। सुहागिनी का सेंटर फर्रुखाबाद जनपद स्थित एक स्कूल सेंटर पर पड़ा था। सुहागिनी को परीक्षा दिलाने के लिए उसके 42 वर्षीय नाना भरत सिंह उसे लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे।
तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को मार दी टक्कर
शहर आने के बाद तड़के भरत नातिन के साथ बस के इंतजार में खड़े थे। राहगीरों से पूछने पर वह रावतपुर रेलवे स्टेशन के तिराहे की ओर रोडवेज बस पकड़ने के लिये जीटी रोड पार करने लगे। तभी कल्याणपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में भरत व सुहागिनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस ने दोनों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान भरत की मौत हो गई वहीं हादसे में सुहागिनी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। जानकारी पाकर स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
सेंट्रल एडीसीपी आरएस गौतम के अनुसार, स्वजन से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जायेगी, घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपित डंपर चालक का पता कराया जा रहा है।