Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 111

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की एक तस्वीर है

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का (PM Narendra Modi Rajasthan Visit ) रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया. दौसा आए पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की एक तस्वीर है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लालसोट-दौसा-सोहना खण्ड का लोकार्पण किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये देश के के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस वे में से एक है. ये विकसित होते भारत की एक बड़ी तस्वीर है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के लोगों को होने वाला है. उन्होंने कहा कि जब सरकार हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट पर निवेश करती है, करोड़ों घर बनाती है, मेडिकल कॉलेज बनाती है तो सभी को बल मिलता है. इससे हर कोई लाभांवित होता है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के ईर्द गिर्द ग्रामीण हॉट बनाए जा रहे हैं, इससे राजस्थान के साथ ही हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत सभी को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि देश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षण का केंद्र रहा है. अब आकर्षण और बढ़ जाएगा. दिल्ली से जयपुर का सफर अब घटकर करीब तीन घंटे का रह जाएगा. बता दें, पहले चरण में चालू हो रहे एक्सप्रेस-वे की लंबाई 247 किलोमीटर है. इसे 12 हजार 173 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

इस दौरान पीएम मोदी के अलावा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी आदि मौजूद रहे. वहीं, वीसी के जरिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी जुड़े. बता दें, सभा में दौसा सहित जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली सहित आसपास के जिलों से लोग आए हैं.

इन तीन प्रोजेक्ट की भी हुई शुरुआत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के साथ ही तीन नए प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया. इनमें 3775 करोड़ की लागत से 86 किलोमीटर का 6 लेन कोटपूतली-अलवर मार्ग, 2020 करोड़ की लागत से 67 किलोमीटर लंबा 4 लेन बांदीकुई-जयपुर मार्ग तथा 150 करोड़ की लागत से 94 किलोमीटर लंबे लालसोट-करौली मार्ग शामिल है.

एक्सप्रेस वे की खासियत- जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 1386 किलोमीटर की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है. इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी कम हो गई है. साथ ही यात्रा का समय भी 24 घंटे से 12 घंटे हो गया है. कहा जा रहा है कि 2024 में ये एक्सप्रेसवे पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. एक्सप्रेस वे 6 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. साथ ही यह कोटा, जयपुर, इंदौर, भोपाल, वड़ोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.

एक्सप्रेस वे की राजस्थान में लंबाई 373 किलोमीटर है. यह प्रदेश के अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों से होकर गुजरेगा. साथ ही अब दिल्ली से मुम्बई का सफर 12 घंटे में तय हो जाएगा. इस एक्सप्रेस वे पर 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कारें दौड़ेंगीं. प्रत्येक 500 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...