Breaking News

Sunday, September 22, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 84

दिल्ली में मेट्रो-बस चलेगी या नहीं? तीन दिन तक किन सेवाओं पर रहेगी छूट; जानिए नियम

दिल्ली में सितंबर महीने में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एमसीडी समेत दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज तीन दिन तक बंद रहेंगे। मतलब तीन दिन तक दिल्ली ठप रहेगी। अब सवाल है कि क्या शिखर सम्मेलन के दौरान डीटीसी बसें चलेंगी या नहीं। मेट्रो को लेकर क्या नियम हैं।

दिल्ली में मेट्रो-बस चलेगी या नहीं? तीन दिन तक किन सेवाओं पर रहेगी छूट; जानिए नियम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं। जी-20 सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन और जापान समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। दिल्ली की सड़कों पर वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान एमसीडी समेत दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज तीन दिन तक बंद रहेंगे। इसी के दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सितंबर माह में चार दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

किन सेवाओं पर रहेगी छूट
  • दिल्ली में आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, मेडिकल सप्लाई आदि ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को वैध नो एंट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी।
  • ऑटो-टैक्सियों को नई दिल्ली के बाहर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, नई दिल्ली जिले के स्थानीय निवासियों और नई दिल्ली जिले की सीमा के अंदर स्थित होटलों में और वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले की सीमा के अंदर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी।
  • हवाई अड्डे, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों की आवाजाही की अनुमति रहेगी। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों को ही चुने।
  • स्थानियों निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली के भीतर आने-जाने के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

क्या बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली के सभी मेट्रो पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी। 

बस को लेकर क्या है नियम
सिटी बस सेवाएं दिल्ली की रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर रोड नेटवर्क पर संचालित होंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी और उनका समापन गंतव्य रिंग रोड पर होगा।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...