'मिट्टी में तो मिल गए हैं हम, सारी माफियागिरी खत्म हो चुकी है'... अतीक अहमद ने Yogi सरकार से खौफ जता दिया
अतीक ने कहा कि हम तो मिट्टी में मिल गए हैं, अब क्या ही करेंगे। माफिया डॉन ने कहा कि हमारी माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी है। अब तो बस रगड़ा जा रहा है। मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। माफिया के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा है। उमेश पाल मर्डर (Umesh Pal Murder) केस में अतीक की पेशी होनी है। इस दौरान उसने रास्ते में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम तो मिट्टी में मिल गए हैं, अब क्या ही करेंगे।
माफिया डॉन अतीक अहमद ने प्रयागराज लाए जाने के दौरान बीच में मीडिया के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है। ये लोग मुझे मार डालना चाहते हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अतीक ने कहा कि हमारी माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी है। अब तो बस रगड़ा जा रहा है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मीडिया के सवाल पर अतीक ने कहा, 'मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया, मैं जेल में था। मुझे इसके बारे में क्या पता? साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है।
अतीक को अभी पिछले महीने 26 मार्च को ही अहमदाबाद से प्रयागराज लाया गया था। वहीं भाई को बरेली से लाया गया था। उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा हुई है। अब हत्याकांड में पेशी है।