Breaking News

Monday, September 23, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 378

हाथ में सिगरेट लेकर गाया राष्ट्रगान, उड़ाया मजाक... बंगाल की इन लड़कियों की करतूत देश को शर्मसार करने वाली

जब राष्ट्रगान गाया जाता है तो देशभक्तों का दिल जोश से भर जाता है। अगर हम कहीं दूर 'जन गण मन' सुनते हैं तो हम खड़े होकर अपना सम्मान प्रकट करते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की दो युवतियों ने सिगरेट पीकर राष्ट्रगान का अपमान किया। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

हाथ में सिगरेट लेकर गाया राष्ट्रगान, उड़ाया मजाक... बंगाल की इन लड़कियों की करतूत देश को शर्मसार करने वाली

पश्चिम बंगाल में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियां राष्ट्रगान का अपमान करती नजर आ रही हैं। दोनों बंगाली लड़कियां राष्ट्रगान गा रही हैं और साथ ही सिगरेट पी रही हैं। इस दौरान वे राष्ट्रगान का मजाक भी बनाती नजर आ रही हैं। दोनों लड़कियों के खिलाफ बैरकपुर में साइबर सेल ने केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद की गई। बीजेपी नेता अपलोड करने के आरोप में दो लड़कियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें वे धूम्रपान करते हुए गलत तरीके से राष्ट्रगान गा रही थीं। इस वीडियो को बीजेपी नेता अनुपम भट्टाचार्य (Anupam Bhattacharjee) ने भी शेयर करके दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

वीडियो वायरल हुआ तो कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


11वीं में पढ़ती हैं लड़कियां
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने बताया कि जांच शुरू हो गई है। फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के बारे में आवश्यक विवरण एकत्र किए जा रहे हैं। जांच के बाद जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह पता नहीं चल पाया है कि लड़कियां नाबालिग हैं या नहीं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे 11वीं क्लास में हैं।

वीडियो किया डिलीट
सूत्रों के मुताबिक वीडियो वायरल होने और लोगों के कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद लड़कियों ने वीडियो को फेसबुक से डिलीट कर दिया। एक अधिकारी ने कहा, 'मुसीबत को भांपते हुए, वीडियो को हटाने के बाद दोनों एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गईं। लड़कियों ने कहा कि उन्होंने यह सब फन के लिए किया था।

बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस ने कहा कि वीडियो को कलेक्ट कर लिया गया है। बीजेपी महासचिव अनुपम भट्टाचार्य ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लड़कियों की पहचान पूछी। उन्होंने ट्वीट किया, 'कौन हैं वे? राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वीडियो को रीट्वीट करें ताकि इन्हें और इनके परिवारों को ढूंढा जा सके।'

राष्ट्रगान के अपमान पर क्या कहता है कानून?
किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करना प्रतिबंधित है। प्रतीकों का अपमान करना भारतीय संविधान की अवमानना माना जाता है। उल्लंघनकर्ताओं को कारावास, जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 की धारा 3 में प्रदान किया गया है। जो कोई भी जानबूझकर राष्ट्रगान के गायन को रोकता है या राष्ट्रगान के समय किसी भी तरह की गड़बड़ी या अपमान करता है, उसे कारावास से दंडित किया जाएगा, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक हो सकती है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...