Sushant Singh Rajput की डेथ ऐनिवर्सरी पर बहन श्वेता का भावुक पोस्ट, लिखा- तुमने दुनिया को बदल दिया भाई, तुम अमर हो
सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी डेथ ऐनिवर्सरी पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भाई को लेकर दिल की तमाम बातें लिख डाली हैं। श्वेता ने लिखा है कि सुशांत लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। उनके वैल्यूज ने उन्हें अमर बना दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज यानी 14 जून को 2 साल पूरे हो चुके हैं। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके बांद्रा स्थित घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। जहां सुशांत की मौत को सूइसाइड बताया गया, वहीं फैंस ने इसे मर्डर बताया और केस की सीबीआई जांच की मांग की। सुशांत की दूसरी डेथ ऐनिवर्सरी पर जहां फैंस सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ऐक्टर की मौत की जांच कहां तक पहुंची है, वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक पोस्ट लिखा है।
सुशांत के लिए बहन श्वेता का इमोशनल पोस्ट
श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत सिंह राजपूत की एक बच्चे के साथ अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। साथ में उन्होंने लिखा है, 'भाई तुम्हें गए हुए 2 साल हो गए हैं, लेकिन जिन वैल्यूज के लिए तुम खड़े रहे, उनके कारण तुम अमर हो गए हो। विनम्रता, करुणा और प्यार तुम्हारी खूबियां थीं। तुम सभी लोगों के लिए कितना कुछ करना चाहते थे। तुम्हारे सम्मान में हम तुम्हारी उन्हीं खूबियों और आदर्शों का पालन करते रहेंगे। भाई तुमने दुनिया को बेहतरी के लिए बदला और आपकी अनुपस्थिति में भी हम इसे जारी रखेंगे। चलिए सब मिलकर एक दिया जलाएं और आज निस्वार्थ भाव से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएं। घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यू कर ले, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये'- निदा फ़ाज़ली'
बता दें कि साल 2020, जून 14 को सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी बांद्रा में उनके घर पर मिली थी। जहां कइयों ने इसे सुसाइड बताया वहीं परिवार के लोगों और बड़ी संख्या में फैन्स ने इस घटना का मर्डर माना। सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने अपने घर के लाडले की मौत की वजह जानने के लिए सीबीआई जांच की मांग की, जो शुरू भी हुई लेकिन आज दो साल बाद भी असली वजह का पता नहीं लग पाया है। इस केस के बाद बॉलिवुड में ड्रग्स के जाल का भी भंडाफोड़ हुआ जिसमें एक के बाद एक कई सच सामने आए।
2020 में मौत, अब तक जांच जारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए थे। इस केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई ने संभाल ली थी। जांच में रिया चक्रवर्ती से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट्स से भी पूछताछ हुई थी। पर दो साल की जांच के बाद भी कुछ निकलकर सामने नहीं आया है। सुशांत की मौत के बाद उनके पटना वाले घर को एक स्मारक में तब्दील कर दिया गया। वहां दिवंगत ऐक्टर का टेलिस्कोप, गिटार और बाकी पर्सनल चीजों को सहेजकर रखा गया है।