Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / मनोरंजन /

  • 0
  • 349

दो साल बाद कहां पहुंची सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच? अब क्‍या कर रहे हैं मुख्‍य आरोपी

मंगलवार, 14 जून 2022 को सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बरसी है। यह दुर्भाग्‍य ही है कि दो साल बीत जाने के बाद अभी तक उनकी मौत की गुत्‍थी नहीं सुलझी है।

दो साल बाद कहां पहुंची सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच? अब क्‍या कर रहे हैं मुख्‍य आरोपी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल बीत गए हैं। मंगलवार 14 जून 2022 को सुशांत की दूसरी बरसी है। इन दो साल में शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब सोशल मीडिया पर दिवंगत ऐक्‍टर के लिए न्‍याय की आवाज नहीं उठी हो। मंगलवार को भी Justice for SSR की मांग वाले ट्वीट्स ट्रेंड हो रहे हैं। #BoycottBollywood की मांग हो रही है। साल 2020 में मुंबई के अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली थी। उनकी मौत को पहले तो सूइसाइड माना गया। लेकिन फिर पिता केके सिंह की एफआईआर के बाद सीबीआई की जांच शुरू हुई। ड्रग्‍स चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने भी जांच शुरू की। पैसों की हेराफेरी को लेकर प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच की। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लेकर शौविक चक्रवर्ती तक की गिरफ्तारी भी हुई। लेकिन दो साल बाद अभी तक इस मामले में न तो सीबीआई ने जांच रिपोर्ट सौंपी है। न नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने जांच पूरी की है और न ही ईडी ने। ऐसे में सवाल उठता है कि दो साल में इस पूरे मामले में अब तक हुआ क्‍या-क्‍या?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान हुई थी। तब प्रशासनिक महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक खूब शोर मचा। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार और यहां तक कि केंद्र सरकार तक, शायद ही कोई ऐसा राजनीतिक महकमा है, जिसने इस शोर में अपने सुर नहीं मिलाए। सुशांत की मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, नए-नए ऐंगल समाने आए। इन्‍हीं में एक ड्रग्‍स चैट का भी खुलासा हुआ। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक पर Sushant Singh Rajput को ड्रग्‍स देने, सुशांत के पैसों की हेराफेरी करने के आरोप लगे। यह भी दावा किया गया कि सुशांत की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह बायपोलर डिसॉर्डर के श‍िकार थे और इलाज करवा रहे थे। जांच सब बात की शुरू हुई। लेकिन दो साल बाद अब हालात ऐसे हैं कि इस मामले में न तो जांच एजेसियां कुछ कह रही हैं और न ही सत्ता में बैठे सिरमौर।

कहां तक पहुंची है सीबीआई की जांच?
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच की जा रही है CBI ने आख‍िरी बार अप्रैल 2022 में इस मामले में अपडेट दी थी। तब सूचना का अध‍िकार यानी आरटीआई डालकर एक ऐक्‍ट‍िविस्‍ट ने कुछ सवाल पूछे थे। जांच एजेंसी से पूछा गया कि जांच कहां तक पहुंची है। इस पर सीबीआई ने जवाब दिया, 'जांच की प्रगति की जानकारी देना सही नहीं होगा। यह जांच की प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है। लिहाजा, मांगी गई जानकारी नहीं दी जा सकती है।'

आज सुशांत के लाखों-करोड़ों फैंस से लेकर उनके परिवार, उनकी बहनें प्रियंका और मीतू कमोबेश हर दूसरे दिन अपनी आवाज बुलंद करती हैं। कभी ट्विटर पर तो कभी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर। लेकिन जांच पर जहां सीबीआई, NCB और ED ने मौन धारण कर लिया है, वहीं इस केस में मुख्‍य आरोपी रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल हाओकिप कहां हैं और क्‍या कर रहे हैं ये भी जान लीजिए-

रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और ऐक्‍ट्रेस Rhea Chakraborty ने इस पूरे केस में दुनिया का सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा झेला। आधी दुनिया ने उन्‍हें जांच से पहले ही अपराधी मान लिया। रिया चक्रवर्ती ने करीब 1 महीने जेल में बिताए और अब जमानत पर रिहा है। शुरुआती दिनों में मीडिया से बचती-बचाती फिरतीं रिया अब धीरे-धीरे दिखने लगी हैं। वह इंडस्‍ट्री में वापसी करना चाह रही हैं। अमिताभ बच्‍चन-इमरान हाशमी की फिल्‍म 'चेहरे' में नजर भी आई थीं। रिया को पिछले दिनों फरहान अख्‍तर और श‍िवांगी दांडेकर की शादी में भी देखा गया था। हाल ही वह आइफा अवॉर्ड में शामिल होने के लिए अबूधाबी जाना चाहती थीं। कोर्ट ने उन्‍हें इजाजत भी दे दी। लेकिन फिर लुक आउट नोटिस जारी होने के कारण वह टूर पर नहीं जा सकीं।

शौविक चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती के भाई Showik Chakraborty को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शौविक पर आरोप हैं कि वह सुशांत के लिए ड्रग्‍स मुहैया करवाने का काम करते थे। वह शौविक ही थे जो ड्रग पेडलर्स के सीधे संपर्क में थे। खैर, शौविक भी अब जमानत पर रिहा हैं। उनकी इंस्‍टाग्राम डीपी में अभी भी सुशांत के साथ तस्‍वीर लगी हुई है। शौविक इन दिनों अपनी जिंदगी को फिर से जीने की कोश‍िश कर रहे हैं। ट्रेवल कर रहे हैं, परिवार के साथ वक्‍त बिता रहे हैं और इसकी तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं।

सिद्धार्थ पिठानी
सिद्धार्थ पिठानी ही वह शख्‍स थे जिन्‍होंने सबसे पहले सुशांत की लाश देखी थी। वह सुशांत के दोस्‍त और फ्लैट पार्टनर थे। Siddharth Pithani उस दौर में कई टीवी चैनल डिबेट में भी नजर आए। लेकिन फिर बाद में एनसीबी ने उन्‍हें ड्रग्‍स केस की जांच मामले में गिरफ्तार कर लिया। बीते महीने तक उन्‍हें जमानत नहीं मिली थी। सिद्धार्थ के वकील ने मई महीने में मीडिया से बातचीत में कहा था, 'हमने इसी साल जनवरी महीने में जमानत की फिर से अर्जी दी है। लेकिन उस पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।' इससे पहले 2021 में सिद्धार्थ पिठानी को पैरोल पर रिहा किया गया था, ताकि वह शादी कर सकें। इसके बाद उन्‍होंने खुद को फिर से सरेंडर कर दिया।

सैमुअल हाओकिप
Samuel Haokip भी सुशांत के दोस्‍त थे। वैसे वह पेशे से वकील भी हैं। सुशांत के फ्लैट में सैमुअल भी उनके साथ ही रहते थे। सिद्धार्थ पिठानी की तरह सैमुअल भी कई टीवी डिबेट्स में नजर आए थे। सिद्धार्थ पिठानी की ही तरह सैमुअल ने भी बीते साल शादी कर ली।

अब क्‍या कर रही हैं सुशांत की बहनें
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आंसू बहाने तो कई आए, लेकिन उनकी तीन बहनों में से Shweta Singh Kirti न्‍याय की इस लड़ाई में अभी भी सबसे आगे नजर आती हैं। वह हर दिन आज भी सोशल मीडिया पर अपनी भाई की मौत के लिए न्‍याय की गुहार लगाती हैं। श्‍वेता के पति विशाल कीर्ति ने भी उस दौर में अपने ब्‍लॉग से लेकर सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए बहुत कुछ लिखा था। लेकिन अब उनकी जिंदगी भी काम में मशरूफ हो गई है।

सुशांत की दूसरी बहन Priyanka Singh के ख‍िलाफ रिया चक्रवर्ती ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोप लगाया था कि प्रियंका सिंह ने फर्जी डॉक्‍टर की पर्ची बनवाकर सुशांत को कुछ दवाइयां दी थीं। प्रियंका के साथ ही सुशांत की तीसरी बहन मीतू का भी नाम एफआईआर में आरोपी के तौर पर था। बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने Meetu Singh के ख‍िलाफ केस को खारिज कर दिया था। जबकि प्रियंका सिंह के ख‍िलाफ शुरुआती जांच में सबूतों को आधार मानकर सुनवाई जारी रखी। मीतू भी सोशल मीडिया पर खूब ऐक्‍ट‍िव हैं और अपने भाई सुशांत के लिए जस्‍ट‍िस की मांग आज भी कर रही हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...