IPL 2022: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ,जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
बैंगलोर इस सीजन लगातार 3 मैच हार के साथ आज के मैच में उतरने वाली है। वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को पटखनी दी थी
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 49 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। इससे पहले दोनों टीमें लीग के 22वें मैच में भिड़ी थी, जिसमे चेन्नई ने बैंगलोर को बुरी तरह पटखनी दी थी। ऐसे में अब दोनों टीमों के ताजा प्रदर्शन की बात करे तो बैंगलोर इस सीजन लगातार 3 मैच हार के साथ आज के मैच में उतरने वाली है। वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को पटखनी दी थी। जाहिर है, आज के इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का सभी को इंतजार हैं।
मौसम का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। लेकिन, इस मैच में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे। तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि मैच के दौरान बादल से आसमान ढका रहेगा, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है।
हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों का हाल काफी बुरा होने वाला है। मौसम की बात करें तो यहां का तापमान मंगलवार को 41 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 16 प्रतिशत होगी। यानी कि SRH vs CSK मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी और खिलाड़ियों को इस भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत देना होगा।
पिच रिपोर्ट
मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में पेसरों के लिए पर्याप्त उछाल और कैरी होगा, जबकि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी, सतह पर तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल और कैरी उन्हें जल्दी विकेट दिला सकते हैं। लेकिन पुणे के स्टेडियम की बाउंड्री अन्य स्टेडियम के मुकाबले बड़ी है, जिसके बल्लेबाजो को बड़े शॉट लगाने में अधिक बल प्रयोग करना होगा।
शुरुआत में सलामी बल्लेबाज नई गेंद से अगर संभलकर बल्लेबाजी करते हैं तो अंत के ओवर में गेंदबाजों की खूब पिटाई की जा सकती है। क्योंकि उमस के कारण MCA की आउट फील्ड में ओस आने का भी अनुमान है। इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को कम से कम 180+ के स्कोर को लक्षित करना होगा ताकि स्कोर को बचाया जा सके। RCB vs CSK मैच में चेन्नई को एक बात का फायदा है कि उन्होंने अपना पिछला मैच इसी मैदान में खेला था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी