सीएम Yogi के शहर में माफिया के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, Gorakhpur नगर निगम की 60 करोड़ की जमीन पर था कब्जा
सीएम सिटी में टॉप टेन माफियाओं की अवैध प्रॉपर्टी पर बाबा का बुलडोजर लगातार चल रहा है इस कड़ी में आज टॉप टेन सूची में शामिल माफिया अजीत शाही द्वारा नगर निगम की 25 डिसमिल जमीन पर वर्षों से कब्जा था जिसे प्रशासन और पुलिस की टीम ने करवाया और जमीन को सरकारी खाते में दर्ज कराया।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की टॉप 10 सूची में शामिल माफियाओं और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कर रही है। इसी कड़ी में माफिया अजीत शाही द्वारा नगर निगम की पिछले कई वर्षों से कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर चलाया गया। कब्जा हटाने के साथ ही जमीन को सरकार के खाते में दर्ज कराया गया और मामले में के आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। इस जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर इस वक्त माफियाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। वहीं गोरखपुर में भी टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल अपराधियों की कमर तोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है। इस कड़ी में गोरखपुर जिला प्रशासन और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नगर निगम की पिछले 20 वर्षों से कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाया गया। साथ ही माफिया अजीत शाही पर मुकदमा लिखकर जमीन सरकारी खाते में दर्ज की गई। जमीन की कीमत लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम के अधिकारियों और एसपी सिटी की मौजूदगी में की गई है।
नाम बदलकर भी अवैध धंधे करता है माफिया
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि माफिया अजीत शाही का पिछले 20 वर्षों से नगर निगम की 25 डिसमिल जमीन पर कब्जा था, जिसकी कीमत 50 से 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जमीन के कागजात पर माफिया की मां और पत्नी के नाम दर्ज हैं। इस मामले में भी अभीयुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जमीन को सरकारी खाते में दर्ज करा दिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि पिछले एक महीने में माफिया के खिलाफ 4 और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें रंगदारी, लूट, जान से मारने की धमकी, गाड़ी खिंचवाने के नाम पर धन उगाही सहित सरकारी जमीन पर कब्जा जैसे कारनामे शामिल हैं। माफिया के कुछ और राज सामने आए हैं। पता चला है कि माफिया, अजीत शाही नाम के अलावा अजीत विक्रम सिंह नाम से भी कई अवैध काम करता था, जिसकी जांच कराई जा रही है। वहीं माफिया सुधीर सिंह की पत्नी के नाम भी कुछ अवैध संपतियों का पता चला है, उसकी भी जांच कराई जा रही है। विनोद उपाध्याय के मामले में एसपी सिटी ने कहा कि सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।