Breaking News

Monday, September 23, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 159

मेट्रो में अश्लील हरकत करने वालों की अब खैर नहीं... एक्शन में है DMRC, फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें करेंगी निगरानी

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें करने वालों की वजह से आए दिन आम यात्रियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। कभी चलती ट्रेन में, तो कभी मेट्रो स्टेशन पर अश्लील हरकत करने के विडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। डीएमआरसी की तरफ से हर बार एडवाइजरी जारी करके खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन न तो डीएमआरसी और न ही सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो पुलिस सार्वजनिक परिवहन में अश्लील हरकतें करने वालों पर रोक लगा पा रहे हैं।

मेट्रो में अश्लील हरकत करने वालों की अब खैर नहीं... एक्शन में है DMRC, फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें करेंगी निगरानी

मेट्रो में अश्लील हरकत का ताजा वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को डीएमआरसी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों से मेट्रो में सफर करते वक्त जिम्मेदारी भरा बर्ताव करने की अपील की। डीएमआरसी ने कहा है कि अगर अन्य यात्री मेट्रो में सफर कर रहे किसी व्यक्ति को आपत्तिजनक बर्ताव करते हुए देखते हैं, तो उन्हें तुरंत डीएमआरसी की हेल्पलाइन पर पर कॉल करके इसकी सूचना देनी चाहिए। मेट्रो में ऐसी अश्लील हरकतों पर रोक लगाने और ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए डीएमआरसी ने फ्लाइंग स्क्वॉड की संख्या बढ़ाने और ज्यादा सघन तरीके से चेकिंग और निगरानी रखने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत मेट्रो और सिक्योरिटी स्टाफ की जॉइंट टीमें मेट्रो में घूमकर अनुचित बर्ताव करने वालों को पकड़ेगी और उनके खिलाफ उचित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेगी।

'हर किसी पर नजर रखना संभव नहीं'
डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल का कहना है कि मेट्रो में प्रतिदिन 60 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में चलती ट्रेन के अंदर हर किसी पर नजर रखना संभव नहीं है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अगर वे आस-पास किसी को अश्लील हरकत करते देखते हैं, तो तुरंत मेट्रो ट्रेन के कोच में लगे इमरजेंसी बटन को दबाकर ट्रेन ऑपरेटर को इसकी सूचना देनी चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों को प्रोएक्टिव भूमिका निभानी चाहिए।

'लोग सामने नहीं आते कंप्लेंट देने'
दिल्ली मेट्रो पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कंप्लेंट मिलने पर आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन लोग शिकायत करने के लिए सामने ही नहीं आते हैं। जब तक पुलिस को ऐसी किसी घटना के बारे में पता चलता है, तब तक ऐसे लोग मेट्रो से निकलकर जा चुके होते हैं। फिर उन्हें ढूंढ पाना बेहद मुश्किल होता है। जहां तक चेकिंग और पट्रोलिंग का सवाल है, तो मेट्रो पुलिस की टीमें नियमित रूप से ट्रेनों में और स्टेशनों पर निगरानी रखती हैं, लेकिन इतने बड़े नेटवर्क में हर ट्रेन में हर यात्री पर नजर रखना संभव नहीं है और पुलिस को देखकर लोग पहले ही अलर्ट हो जाते हैं।

'हर सहयोग करने को तैयार'
सीआईएसएफ के डीआईजी जितेंद्र राणा का मानना है कि अगर ट्रेनों में लगे कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाए और उनकी मदद से ऐसी हरकतें करने वालों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए, तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। इस काम में सीआईएसएफ डीएमआरसी और दिल्ली पुलिस को पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को जो विडियो सामने आया है, उसे भी हमने जांच के लिए डीसीपी (मेट्रो) को भेज दिया है।

DCW ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करते एक शख्स के वायरल वीडियो के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस विडियो का हवाला देते हुए आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने डीसीपी, दिल्ली मेट्रो को नोटिस भेजते हुए कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में आयोग ने कहा है कि विडियो में देखा जा सकता है कि उस शख्स की इस हरकत से उसके आसपास के सभी लोग बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। आयोग ने इस मामले में गिरफ्तारी के बारे में पूछा है और एफआईआर की कॉपी भी मांगी है। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। दिल्ली मेट्रो में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि मेट्रो में महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...