रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की Brahmastra में दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर? ऐसा होगा रोल!
करण जौहर और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर एक वजह से और चर्चा में रहा। दरअसल फैंस ने दावा किया कि उन्हें इसमें शाहरुख खान की झलक दिखी। अब मीडिया गलियारों में गॉसिप्स हैं कि दीपिका पादुकोण भी ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी।
करण जौहर और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। करीब 9 साल लग गए इस फिल्म को बनने में और आखिरकार ये इस साल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर गॉसिप्स रहे हैं कि शाहरुख खान इसमें कैमियो करते नजर आ सकते हैं। अब नई खबरें सामने आ रही हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' में दीपिका पादुकोण का भी रोल देखने को मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की तरह दीपिका पादुकोण का भी कैमियो 'ब्रह्मास्त्र' में देखने को मिलेगा। दीपिका का इसमें कैमियो रोल होगा। बॉलिवुड हंगामा की रिपोर्ट का दावा है कि दीपिका पादुकोण का रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में धमाकेदार कैमियो है।
दीपिका पादुकोण और करण जौहर
दीपिका पादुकोण इससे पहले करण जौहर के साथ कई बार काम कर चुकी हैं। वह अयान मुखर्जी और करण जौहर की फिल्म ये जवानी है दीवानी में भी काम कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर लगातार चर्चा है कि शाहरुख खान का भी इसमें कैमियो होने वाला है।
दीपिका पादुकोण कहां बिजी हैं
बात करें दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों हैदराबाद में हैं। वह अमिताभ बच्चन और प्रभास संग प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। हाल में ही खबरें आई थीं कि उनकी सेट पर तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।