नसीरुद्दीन शाह ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया 'झूठा', विवेक अग्निहोत्री ने नरसंहार पर कह दी ये बात
नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि देश में जो लोग शांति और एकता की बात करते हैं, उन्हें जेल भेज दिया जाता है और जो लोग नरसंहार की बात करते हैं उन्हें मामूली सजा दी जाती है।
पैगंबर पर नुपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी के बढ़ते मामले के बीच ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि देश में जो लोग शांति और एकता की बात करते हैं, उन्हें जेल भेज दिया जाता है और जो लोग नरसंहार की बात करते हैं उन्हें मामूली सजा दी जाती है। नुपुर शर्मा ने हाल ही एक टीवी डिबेट में पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की, जिस पर खूब हंगामा मचा। इस पर बीजेपी ने नुपुर शर्मा को पार्टी से 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था। इस पर अब 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी रिऐख्ट किया है। उन्होंने कहा है कि वह नसीरुद्दीन शाह से सहमत हैं।
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर विवेक अग्निहोत्री का जवाब
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही 'एनडीटीवी' को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना भी कही और इसे कश्मीरी हिंदुओं द्वारा झेले गए दर्द और पीड़ा का 'फिक्शनल वर्जन' बताया। नसीरुद्दीन शाह ने यह भी कहा कि सरकार कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि वह नसीरुद्दीन शाह की बात से सहमत हैं। उन्होंने लिखा, 'अपने ही देश में कश्मीरी हिंदू नरसंहार के बारे में बात करने के लिए आपको वास्तव में गाली दी जाती है और सजा दी जाती है।'
विवेक अग्निहोत्री ने नुपुर शर्मा का किया सपोर्ट
इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के सपोर्ट में भी एक ट्वीट किया था। नुपुर शर्मा ने बढ़ते विवाद के बाद अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। विवेक अग्निहोत्री ने नुपुर शर्मा का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था, 'मैं नुपुर शर्मा के साथ खड़ा हूं। अब वक्त आ गया है जब तुम्हें अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर नुपुर शर्मा दुर्गा कर देना चाहिए। भारत वर्सेज इंडिया की लड़ाई है। धर्म की इस लड़ाई में इंडिया, भारत को हरा रहा है।'
'नफरत का जहर फैलाने वालों को रोकें पीएम मोदी'
वहीं नसीरुद्दीन शाह ने नुपुर शर्मा की माफी को पाखंड बताया और कहा कि उन्हें ऐसी कोई भी घटना या किस्सा याद नहीं है जब किसी मुस्लिम ने हिंदू देवी-देवताओं पर कॉमेंट किया है। नसीरुद्दीन शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह देश में नफरत का जहर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। उन्हें इन लोगों को रोकने के लिए कुछ करना चाहिए। नसीरुद्दीन शाह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने जो भी कार्रवाई की वह बहुत कम थी और देरी से भी की गई।