IPL 2022: आज लखनऊ की भिड़ंत होगी गुजरात से, जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ और गुजरात के पास प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का शानदार मौका है आज जो टीम विजेता बनेगी, वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और ऐसा करने वाली वो मौजूदा सीजन की पहली टीम बनेगी।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की और इस समय वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। लखनऊ ने अपने पिछले चारों मैच जीते। वहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं, लेकिन रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें इसी साल लीग से जुड़ी हैं और दोनों के पास प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का शानदार मौका है। आज जो टीम विजेता बनेगी, वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और ऐसा करने वाली वो मौजूदा सीजन की पहली टीम बनेगी।
बड़ी बात यह है कि लखनऊ ने पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। गुजरात के लिए चिंता का विषय है कि वह अपने पिछले दो मैच लगातार गंवा चुकी है। गुजरात की टीम आज जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वैसे, दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और इसमें कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद है तो आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला फ्लड लाइट्स के नीचे खेला जाएगा। पुणे की पिच पर अधिकांश हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है, जिससे साफ है कि यहां की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में अब तक 11 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ मैच जीते हैं। यहां ओस की ज्यादा परेशानी नहीं है तो टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। पुणे की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रहने वाली है। लखनऊ और गुजरात की बल्लेबाजी में काफी गहराई है तो यहां एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
मौसम का हाल
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शाम में खेला जाना है। यहां काफी गर्मी हो रही है तो खिलाड़ियों को उमस से जूझना पड़ेगा। यहां दिन का तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है। शाम के समय यह घटना 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। हां, उमस से खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा तो गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण मैच रहने वाला है। यहां हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। बारिश के आसार नहीं है तो तय है कि फैंस को पूरे मैच का आनंद उठाने का मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा और रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और प्रदीप सांगवान।