IPL 2022: आज मुंबई के सामने मैदान में उतरेगी दिल्ली, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली के लिए आज की जीत बेहद जरूरी होगी क्योंकि हार के साथ उसका प्लेऑफ का सपना चकनाचूर हो सकता है वहीं मुंबई इंडियंस भले ही प्लेऑफ से बाहर है, लेकिन इस टीम के पास दिल्ली का समीकरण बिगाड़ने का मौका है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 69 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बीच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। दिल्ली के लिए आज की जीत बेहद जरूरी होगी. हार के साथ उसका प्लेऑफ का सपना चकनाचूर हो सकता है वहीं मुंबई इंडियंस भले ही प्लेऑफ से बाहर है, लेकिन इस टीम के पास दिल्ली का समीकरण बिगाड़ने का मौका है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई दो टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकेंगी।
आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली ने अभी तक 13 मैच खेले है जिसमे से 7 मैचों में उसने जीत हासिल की है प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है क्योंकि मुंबई ने 13 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और उनका आखिरी स्थान पर रहना लगभग तय है।
वेदर रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज होने वाले मुकाबले में बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। इस मुकाबले में दर्शक और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। तापमान 31 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी 69 प्रतिशत होगी। मैच के दौरान काफी उमस होने वाली है।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा मददगार रही है। यहां आईपीएल में औसत स्कोर 180 रन रहा है। हालांकि यहां दूसरी पारी में रनों का पीछा करना आसान होता है। छोटी बाउंड्री होने के कारण नतीजा गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के पक्ष में रहता है।
क्योंकि तेज आउटफील्ड बल्लेबाज को पूरा फायदा देती है। इस मैदान पर बड़े शॉट लगाना भी आसान हो जाता है।जैसा कि टूर्नामेंट में अब तक देखा गया है, वानखेड़े स्टेडियम की स्थिति एक बार फिर सपाट और बल्लेबाजी के अनुकूल होगी जिससे बल्लेबाजों को काफी हद तक मदद मिलेगी और तेज गेंदबाज अपनी धीमी गेंदों पर भरोसा करेंगे। हालांकि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मयंक मारकंडे
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ/सरफ़राज़ खान, मिचेल मार्श, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे