IPL 2022: आज बैंगलौर के सामने मैदान में उतरेगी पंजाब ,जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट, ये है संभावित प्लेइंग XI
दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के दावे को मजबूती से पेश करना चाहेंगी. हालांकि पंजाब किंग्स फिलहाल 10 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है और काफी पीछे दिख रही है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 60 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के दावे को मजबूती से पेश करना चाहेंगी। हालांकि पंजाब किंग्स फिलहाल 10 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है और काफी पीछे दिख रही है लेकिन अगर वह अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तब उसके पास मौका बन सकता है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है और वह भी अपने दोनों मैच जीतकर टॉप 4 की बजाए टॉप 2 में जगह पक्की करने का इरादा लेकर मैदान में होगी।
दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल इस बार फीके दिखाई दिए हैं. लेकिन क्रिकेट में हमेशा ही देखा गया है कि जब-जब टीमें बड़े मुकाबलों में उतरती हैं तो उसके बड़े खिलाड़ी भी बड़े मौकों पर फॉर्म में आकर टीम के काम आते हैं. ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों दरकिनार नहीं किया जा सकता।
वेदर रिपोर्ट
मुंबई शहर का तापमान दिन में 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी जो लुढ़क कर 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. दिन और रात में आसमान साफ रहेगा दोहपर बाद 5 फीसदी बारिश होने के चांस हैं. जबकि रात के वक्त 7 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. दिन में आर्द्रता 66 प्रतिशत रहेगी लेकिन रात में बढ़कर 75 फीसदी हो जाएगा. इससे पता चलता है कि मैच के दौरान काफी उमस होगी।
पिच रिपोर्ट
मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 147 रन है. आईपीएल 2022 में इस मैदान पर काफी मैच खेले गए हैं. यहां पर पिछला मैच गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में 170 से ज्यादा रन बने थे. इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा