IPL 2022: आज राजस्थान के सामने मैदान में उतरेगी चेन्नई, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम जीत के साथ दूसरी पोजीशन पर कब्जा करना चाहेगी । वहीं दूसरी ओर चेन्नई के लिए इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं होने वाला है। लेकिन ऐसे में एमएस धोनी की टीम जीत के साथ इस साल अपने सफर का अंत करना चाहेगी।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 68 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले के बाद इस साल की टॉप-2 में रहने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी। क्योंकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत के साथ दूसरी पोजीशन पर कब्जा कर सकती है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं होने वाला है। लेकिन ऐसे में एमएस धोनी की टीम जीत के साथ इस साल अपने सफर का अंत करना चाहेगी। जाहिर है दर्शकों को राजस्थान vs चेन्नई के मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
वेदर रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होने वाली ये जंग बेहद रोमांचक होगी। शाम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की सबसे अहम भूमिका होगी जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे। तो आपको इस बारे में किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों को मैच के दौरान जूझते हुए देखा जा सकता है। यानी कि मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी, इस बीच खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें यहां कि पिच की तो ये लाल मिट्टी से तैयार की है। इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है। इस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजो के लिए काफी असरदार साबित होती है। क्योंकि यहां पर उन्हें अच्छा बाउंस मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
हालांकि लाल मिट्टी वाली यह पिच बल्लेबाजों के लिए भी काफी अनुकूल रहती है। क्योंकि यहां अच्छी उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर भी बढ़िया तरीके से आती है। अगर शुरुआत में बल्लेबाज संभल कर कुछ ओवर निकाल दे तो उसके लिए ब्रेबौर्न मैदान पर रन बनाना आसान हो जाता है। राजस्थान रॉयल्स को इस पिच पर फायदा देखने को मिल सकता है क्योंकि उन्होंने इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जाइनट्स को मात दी थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, मतीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी