ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, अब न्यूजीलैंड से खिताबी टक्कर
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांच से भरपूर सेमीफाइनल मैच में 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. अब खिताब के लिए उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होगी |
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में 11 नवंबर की रात ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया। अब 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले फाइनल में उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी।
6 गेंद बाकी रहते जीत गया ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया | इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की | पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की |ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 49 रन बनाए जबकि वेड ने नाबाद 41 और स्टॉयनिस ने नाबाद 40 रन की उम्दा पारियां खेलीं |
फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा सामना
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड ने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था. खास बात है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरी और न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.
लगातार गिरते रहे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
इससे पहले शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और आरोन फिंच को चौंका कर पगबाधा आउट किया | वॉर्नर ने इमाद वसीम पर लगातार छक्का और 2 चौके लगाकर रन गति बढ़ाई जबकि मिशेल मार्श (22 गेंदों पर 28 रन) ने हारिस रऊफ का स्वागत छक्के और चौके से किया | इससे ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में 52 रन बनाने में सफल रहा | मार्श ने हालांकि इसके तुरंत बाद लेग स्पिनर शादाब की गेंद पर हवा में लहराता कैच दे दिया | वॉर्नर ने मोहम्मद हफीज की दो बार टप्पा खाकर आई गेंद को 6 रन के लिए भेजा और फिर शादाब पर छक्का लगाया लेकिन स्टीव स्मिथ (5) ने मार्श की तरह गेंद हवा में लहराकर अपना विकेट गंवाया |
पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का उठाया फायदा
ऑस्ट्रेलिया ने शुरू में नियमित अंतराल में विकेट गंवाए | ओपनर डेविड वॉर्नर (30 गेंदों पर 49 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने रन गति बनाए रखी थी | इसके बाद वेड (17 गेंदों पर नाबाद 41 रन, दो चौके, चार छक्के) और स्टॉयनिस (31 गेंदों पर नाबाद 40, दो चौके, दो छक्के) ने अपनी आक्रामकता का खूबसूरत नजारा पेश किया और शादाब खान (26 रन देकर चार विकेट) के प्रयासों पर पानी फेर दिया | जब आस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया | वेड ने फिर अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शॉर्ट फाइन लेग, काउ कार्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया |
‘गलती’ से आउट हो गए वॉर्नर
वॉर्नर भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए | शादाब की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर रिजवान के दस्तानों में समा गई | रीप्ले से हालांकि पता चला कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी लेकिन वॉर्नर ने रिव्यू नहीं लिया | शादाब ने ग्लैन मैक्सवेल (7) के रूप में चौथा विकेट लिया जिनका स्विच हिट सीधे क्षेत्ररक्षक के हाथों में चला गया | ऑस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में 50 रन चाहिए थे | स्टॉयनिस ने हारिस रऊफ पर और वेड ने हसन अली पर छक्का और चौका लगाकर उम्मीद जगाई | इसके बाद वेड के बल्ले ने कमाल दिखाया और टीम को शानदार जीत दिला दी |