IPL 2022: आज फिर डबल हेडर मुकाबला, पहला मैच गुजरात बनाम बैंगलोर, तो दूसरा राजस्थान बनाम मुंबई
गुजरात टाइटंस की टीम इस समय बेहतरीन लय में है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का विश्वास डगमगाया हुआ है। गुजरात टाइटंस मौजूदा लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है।
आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा दिन का पहला मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई स्थित ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं शाम 7.30 बजे दूसरा मैच राजस्थान और मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.
गुजरात और बैंगलोर के मुकाबले की बात करें तो
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2022 का 43वां मैच खेला जाएगा। आज आईपीएल में फैंस को डबल हेडर का मजा मिलेगा, जिसका पहला मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच का लाइव एक्शन दोपहर 3:30 बजे होगा जबकि टॉस 3 बजे होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस समय बेहतरीन लय में है। गुजरात ने मौजूदा लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 7 मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल में वो नंबर-1 पर है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस के लिए सबसे अच्छी बात यह रही है कि उसे अलग-अलग खिलाड़ियों ने अब तक मैच जिताकर दिए हैं।
वहीं फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। फाफ सहित कोहली और मैक्सवेल का बल्ला खामोश है, जो टीम की चिंता का सबब बना हुआ है। बैंगलोर की टीम इस समय 9 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है।
राजस्थान और मुंबई के मुकाबले की बात करें तो
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 की लीग के 44वें मैच में आज एक दूसरे के खिलाफ इस साल दूसरी बार खेलने वाली है। दोनों टीमो के बीच हुई पहली भिड़ंत में संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 23 रन के बड़े मार्जिन से मात दी थी। इसके बाद से मौजूदा सीजन में राजस्थान की गाड़ी तो सरपट दौड़ रही है। लेकिन मुंबई इंडियंस को 8 मैचों के बाद भी अपनी पहली जीत की तालाश है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमो की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।
GT vs RCB पिच रिपोर्ट
आज आईपीएल-2022 में दोपहर का मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां अब तक 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। आरसीबी ने हालांकि, यहां के समीकरण बदले थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो महज 68 रन पर ऑलआउट हो गई थी। आरसीबी की कोशिश पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर आज शानदार प्रदर्शन करने पर होगी। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां खेले गए 10 मैचों में 6 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। गुजरात और आरसीबी के बैटिंग लाइन-अप को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के मैच में 190 रन का स्कोर जरूर बनेगा
MI vs RR पिच रिपोर्ट
आपको बता दें कि राजस्थान और मुंबई की इस साल की दूसरी भिड़ंत मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाली है। डीवाई पाटिल की लाल मिट्टी वाली पिच तेज़ गेंदबाज़ों का यहां अच्छा बाउंस प्रदान करती है। हालांकि अगर बल्लेबाज़ शुरुआती कुछ ओवर यहां अच्छे से निकाल ले तो उसके बाद बल्लेबाज़ों को भी इस पिच पर अच्छी मदद मिलती है, क्योंकि अच्छे बाउंस की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है। तो ऐसे में कह सकते हैं कि इस यह पिच गेंदबाजो और बल्लेबाजो दोनों के लिए कारगर साबित हो सकती है.
आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 148 है। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का इस मैदान पर विनिंग परसेंटेज 36.8% है. जबकि चेज़ करने वाली टीम का विनिंग परसेंटेज डीवाई पाटिल में 63.2 % है. इन आंकड़ों से साफ ज़ाहिर होता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम अक्सर इस मैदान पर मैच जीतती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही इस लाल मिट्टी की पिच पर अनुकूल होगा.