आज फिर IPL 2022 में डबल हेडर मुकाबला, पहला मैच कोलकाता बनाम गुजरात, तो दूसरा मैच हैदराबाद बनाम बैंगलोर, जाने दोनों मैचों की पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटन्स ने इस लीग में शानदार शुरुआत की है। वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है।
आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, शाम 7.30 बजे दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.
कोलकाता और गुजरात के मुकाबले की बात करें तो
गुजरात टाइटन्स ने इस लीग में शानदार शुरुआत की है. गुजरात ने अब तक 6 मैच खेले है जिसमे से 5 मैचों में जीत हासिल किया है और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है और वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है कोलकाता ने अब तक 7 मैच खेले है जिसमे से 3 मैचों में जीत हासिल किया है जबकि 4 मैचों में कोलकाता को हार मिली है अब गुजरात टाइटंस की नजर इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर होगी. वहीं, कोलकाता जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
हैदराबाद और बैंगलोर के मुकाबले की बात करें तो
सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर ली है. हैदराबाद अब तक 6 मैच खेले है जिसमे से 4 मैचों में जीत हासिल किया है ऐसे में केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम की कोशिश इस सिलसिले को बरकरार रखने की होगी और वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो बैंगलोर की टीम का इस साल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस टीम को अच्छी पोजीशन दिलाने में कामयाब रहे बैंगलोर ने अब तक 7 मैच खेले है जिसमे से 5 मैचों में जीत हासिल किया है
GT vs KKR पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला ये धाकड़ मुकाबला नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रहा है। आईपीएल 2022 में अब तक इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में 7 बार वो टीम जीती है जिसने बाद में बल्लेबाजी की है, यानी लक्ष्य का पीछा किया है। गुजरात की टीम ने यहां पर अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में वो जीते हैं जबकि एक मैच में उन्हें हार मिली। वहीं केकेआर ने अब तक यहां एक ही मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था और वो मैच उन्होंने तीन विकेट से गंवा दिया था। यहां की पिच एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यहां कई मुकाबलों में स्कोर 200 के करीब या उससे आगे तक जा चुका है। ऐसे में गेंदबाजों को अपनी कमर कस कर रखनी होगी।
RCB vs SRH पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिक्चर बेहतरीन पीछे यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है| जिस तरह में अधिक उछाल देखने को मिलता है, इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है | इस मैदान पर ओस एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है| जो मैच को प्रभावित करता है| यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 - 170 रन के बीच में होता है जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 140 से 155 के बीच में होता है | इस मैदान पर बाउंड्री छोटी होने के कारण शॉर्ट आसानी से लग सकते हैं | साथ ही इस मैदान पर आउटफील्ड भी काफी तेज है, जिसका फायदा बल्लेबाज को होता है|