IPL 2022 Eliminator: केएल राहुल से छूटा कैच, तो सिर पकड़कर बैठ गए गौतम गंभीर; वीडियो हुआ वायरल
एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हरा दिया है। एलिमिनेटर में मिली हार के साथ ही लखनऊ का सफर भी टूर्नामेंट में समाप्त हो गया।
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हरा दिया है। एलिमिनेटर में मिली हार के साथ ही लखनऊ का सफर भी टूर्नामेंट में समाप्त हो गया और आरसीबी ने क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। अब फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए क्वालिफायर-2 में आरसीबी के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी।
एलिमिनेटर मैच में लखनऊ की हार का सबसे बड़ा कारण टीम की खराब फील्डिंग रही। कहने को तो पूर आरसीबी की पारी के दौरान लखनऊ ने कुल 4 कैच ड्रॉप किए, लेकिन 15वें ओवर में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) द्वारा ड्रॉप दिनेश कार्तिक के ड्रॉप किए गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, 15वां ओवर मोहसिन खान कर रहे थे और 5वीं गेंद पर कार्तिक ने मिडऑफ की दिशा में शॉट खेला। कप्तान राहुल ने बढ़िया खेल दिखाते हुए शानदार कैच लपका, लेकिन कैच लेने के बाद जैसे ही वो गिरे गेंद भी उनके हाथों से छिटक गई और कार्तिक को जीवनदान मिला।
राहुल ने जैसे ही गेंद पकड़ी वैसे ही डग-आउट में बैठे टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर खुशी से झूम उठे, लेकिन जैसे ही लखनऊ के कप्तान के हाथों से गेंद निकली गंभीर झल्ला उठे और अपना सिर पकड़कर गुस्से में बैठ गए। उस समय दिनेश कार्तिक 7 गेंदों में 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दिनेश कार्तिक ने उठाया पूरा फायदा
मिले जीवनदान का दिनेश कार्तिक ने पूरा फायदा उठाया। वह 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शतकवीर रजत पाटीदार के साथ मिलकर 41 गेंदों पर नाबाद 92 रन जोड़े। आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने वाले पाटीदार 112 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। आखिरी के 5 ओवरों में दोनों खिलाड़ियों ने लखनऊ के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और 84 रन बना डाले।
14 रन से मिली हार
लखनऊ के सामने 208 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और मुकाबला 14 रन से हार गई। भले ही इस सीजन ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचकर खिताब न जीत सकी हो, लेकिन आईपीएल के अपने पहले ही साल में राहुल एंड कंपनी ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया।