IPL 2022: आज होगा चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला, जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों की अंक तालिका में स्थिति अच्छी नहीं है पंजाब और चेन्नई आज अपना 8वां मैच खेलेंगी दोनों के ही पास टॉप-4 में पहुंचने का अभी मौका है और इसके लिए दोनों टीमों को लय हासिल करने की जरूरत है
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 38 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो पंजाब ने 54 रन से जीत दर्ज की थी। बहरहाल, नया दिन और नया मैच होगा तो दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों की अंक तालिका में स्थिति अच्छी नहीं है। पंजाब और चेन्नई आज अपना 8वां मैच खेलेंगी।
पंजाब ने 7 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई ने 7 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल की है। पंजाब और चेन्नई दोनों के ही पास टॉप-4 में पहुंचने का अभी मौका है और इसके लिए दोनों टीमों को लय हासिल करने की जरूरत है।
चेन्नई और पंजाब का पिछला मुकाबला
आपको याद दिला दें कि पिछली बार दोनों टीमें 3 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम पर भिड़ी थीं। तब लियाम लिविंगस्टोन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने 180/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में चेन्नई 18 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
वेदर अपडेट
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले को लेकर मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि बारिश की उम्मीद नहीं है। यानी फैंस को पूरे मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा। हालांकि, खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा जबकि मुकाबला शाम का है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। उमस यहां खिलाड़ियों की एक बार फिर परीक्षा लेगी, खासतौर पर जो टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बाद में बल्लेबाजी करने उतरेगी।
पिच रिपोर्ट
जब आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला खेलने उतरेंगे तो उन्हें पिच में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। यहां हाल ही में लखनऊ और मुंबई के बीच मैच खेला गया था, जिसमें केएल राहुल के शतक के बाद भी स्कोर 169 रन था। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन यहां अब गेंद थोड़ा रुककर आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में हाई स्कोर बनते देखने को मिलेगा या नहीं। वानखेड़े स्टेडियम पर आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें एक टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया। अन्य सभी मुकाबलों में 150 रन और उसके करीब के स्कोर पर टक्कर हुई है और मुकाबले दिलचस्प भी रहे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह