यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं टॉपर्स लिस्ट, जानिए किसको मिली First रैंक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इसके साथ ही बोर्ड ने यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट भी घोषित कर दी है. यूपी बोर्ड रिजल्ट और टॉपर लिस्ट यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टॉपर कौन है.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर में 2 बजे जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने इसकी जानकारी कल रात में दे दी थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं में इस साल ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड टॉपर ने 10वीं में प्रतिशत और 12वीं में हासिल किए हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का टॉपर कौन है?
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं, 12वीं टॉपर का नाम शुभम वर्मा है.
इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं सिर्फ 12 कार्य दिवसों में पूरी हो गई थी. देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए यूपी बोर्ड रिजल्ट हर साल की तुलना में जल्दी जारी कर दिया गया है. इसके लिए यूपी बोर्ड ने शासन से अनुमति ली थी (UP Board 10, 12 Result 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में नकल को लेकर सख्ती बढ़ने की वजह से 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया था.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट 2024
1- प्राची निगम
2- दीपिका सोनकर
3- नव्या सिंह
4- स्वाति सिंह
5- दीपांशी सिंह सेंगर
पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा में किसने टॉप किया था?
शुभ छपरा ने 97.80% यानी 500 में से 489 अंक हासिल कर यूपी इंटर रिजल्ट 2023 में टॉप किया था. वहीं, सौरभ गंगवार और अनामिका ने 97.20% यानी 500 में से 486 अंक हासिल कर दूसरी रैंक हासिल की थी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी थीं. इन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए थे. इनका प्रतिशत 98.33 रहा था. यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 में कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे और अयोध्या की मिश्कात नूर 97.83 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर थे.
UP Board Class 10 12 Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर upmsp.edu.in 10th result 2024 link पर क्लिक करें.
3- आपकी स्क्रीन पर UP Board Login का पेज खुल जाएगा. यहां अपना जिला चुनें, परीक्षा का साल चुनें और UP Board 10th/ 12th Roll Number दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
4- लॉगिन होते ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को अच्छी तरह से चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.