'वर्जिनिटी टेस्ट करना घिनौना, आरोपी महिला पर भी नहीं हो सकता'- दिल्ली हाई कोर्ट
CBI ने सिस्टर अभया मर्डर केस की दोषी सिस्टर सेफी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाया था. इसी पर कोर्ट ने फैसला सुनाया.
"वर्जिनिटी टेस्ट करना सेक्सिस्ट है, घिनौना है. मर्डर केस की आरोपी महिला के साथ भी ऐसा करना असंवैधानिक है. संविधान के अनुच्छेद-21 का उल्लंघन है."
ये टिप्पणी दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान की है. 7 फरवरी को हाई कोर्ट ने कहा कि वर्जिनिटी टेस्ट एक महिला के शारीरिक और मानसिक आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है. इससे महिला के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. किसी लड़की ने कभी किसी के साथ सेक्स किया या नहीं, ये जांचने के लिए उसका वर्जनिटी टेस्ट करवाया जाता है.
दिल्ली हाई कोर्ट में ये सुनवाई 1992 के सिस्टर अभया मर्डर केस की दोषी सिस्टर सेफी की याचिका पर हो रही थी. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि कुछ मौलिक अधिकारों को कभी रद्द नहीं किया जा सकता, चाहे वह व्यक्ति हिरासत में क्यों ना हो. उन्हीं अधिकारों में आत्मसम्मान का अधिकार भी है, जो संविधान के अनुच्छेद-21 के दायरे में आता है. जस्टिस शर्मा ने कहा कि वर्जिनिटी टेस्ट एक अमानवीय तरीका है.
मर्डर केस की दोषी सिस्टर सेफी का सिस्टर अभया की हत्या के 16 साल बाद वर्जिनिटी टेस्ट करवाया गया था. इसी के खिलाफ उन्होंने याचिका डाली थी. पहले अभया मर्डर केस के बारे में बताते हैं.
अभया मर्डर केस की कहानी
केरल का कोट्टायम जिला. यहां के सेंट पायस X कॉन्वेंट में एक नन सिस्टर अभया पढ़ती थीं. 28 मार्च 1992 को उसी कॉन्वेंट के कुएं में सिस्टर अभया की लाश मिली थी. 1993 में केरल पुलिस ने इसे 'आत्महत्या' बताकर केस बंद कर दिया था. उसके बाद सिस्टर अभया के साथ की 67 ननों ने केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री के. करुणाकरण से अपील की कि इसे हत्या मानकर जांच कराई जाए. फिर मामले की जांच CBI को सौंपी गई.
CBI की पहली टीम ये पता नहीं लगा पाई कि मौत का कारण क्या था. फिर दूसरी टीम भी बनाई गई. उसने कहा कि ये सुसाइड नहीं, मर्डर था. लेकिन कत्ल करने वालों को पकड़ने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे. कोर्ट ने रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया और जांच जारी रखने को कहा. साल 2005 में CBI ने फिर से क्लोजर रिपोर्ट फाइल की लेकिन वो भी खारिज कर दी गई. फिर साल 2008 में CBI की एक नई टीम ने उसी कॉन्वेंट के दो पादरियों और एक नन पर सिस्टर अभया की हत्या का आरोप लगाया.