Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 89

यूपी में खुलेंगी 6 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज, प्रस्ताव को योगी सरकार की मंजूरी, इन जिलों को मिलेगा 'तोहफा'

उत्तर प्रदेश में 6 प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोले जाने के प्रस्ताव को योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। मथुरा, फर्रुखाबाद, आगरा, गाजियाबाद और मेरठ में ये विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।

यूपी में खुलेंगी 6 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज, प्रस्ताव को योगी सरकार की मंजूरी, इन जिलों को मिलेगा 'तोहफा'

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं को अच्छी उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार ने 6 निजी विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मथुरा, फर्रुखाबाद, आगरा, गाजियाबाद में एक-एक और मेरठ में दो विश्वविद्यालय खोले जाने पर मुहर लगी। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इन विश्वविद्यालयों के खुलने से छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि छोटे शहरों में निजी विश्वविद्यालयों के लिए राज्य सरकार कई तरह के इंसेंटिव देगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द नई पॉलिसी लाएगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने छोटे शहरों में निजी विश्वविद्यालयों के लिए पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं।

विद्यालय को देनी होगी 25% मैचिंग ग्रांट
प्रदेश के जर्जर हो चुके पुराने एडेड माध्यमिक विद्यालयों की सूरत संवारने का रास्ता साफ हो गया है। प्रॉजेक्ट अलंकार के तहत कॉलेजों को अब अब सिर्फ 25% मैचिंग ग्रांट ही देनी होगी। बाकी 75% धनराशि सरकार खर्च करेगी। प्रॉजेक्ट अलंकार के तहत वर्ष 2022-23 के बजट में एडेड विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। एडेड स्कूलों के लिए शर्त रखी गई कि जितने का निर्माण कार्य होगा, उसकी 50% धनराशि उन्हें खुद उठानी होगी।

ऐसे में सरकार के काफी प्रयास के बावजूद विद्यालयों ने प्रस्ताव नहीं भेजे। इसे देखते हुए सरकार ने मैचिंग ग्रांट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया। इसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई। विद्यालयों को जो 25% मैचिंग ग्रांट देनी होगी, इसमें भी सीएसआर और विधायक निधि से सहयोग लिया जा सकेगा। ऐसे विद्यालय जो 70 साल से अधिक पुराने हैं, उनका जीर्णोद्धार हो सकेगा। विद्यालय डीआईओएस के माध्यम से प्रस्ताव भेजेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से तीन चरणों में 40:40:20 के अनुपात में धनराशि जारी की जाएगी।

बिना विकल्प भरे भी ग्रैच्युटी
एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्ति की उम्र मा विकल्प न भरे जाने के बावजूद उनकी मृत्यु हो जाने पर परिवार को ग्रैच्युटी मिलेगी। शिक्षकों को 60 या 62 साल में रिटायरमेंट का विकल्प भरना होता है। जो 62 साल का विकल्प भरते हैं, उनको ग्रैच्युटी का लाभ नहीं मिलता। कुछ शिक्षक विकल्प नहीं भरते। ऐसे में 60 साल की उम्र से पहले मृत्यु होने पर उनके परिवार को ग्रैच्युटी नहीं मिलती थी। इसमें संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे 5 बस अड्डे
प्रदेश के पांच बस अड्डों को पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। इन बस अड्डों के डिवेलपर्स को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। बस अड्डे कौशांबी (गाजियाबाद), आगरा फोर्ट, गोमतीनगर, सिविल लाइंस (प्रयागराज), पुराना गाजियाबाद में विकसित किए जाएंगे। कुल 23 बस अड्डों का पीपीपी मोड पर निर्माण किया जाना है। राज्य सरकार बचे 18 बस अड्डों के लिए भी जल्द लेटर ऑफ इंटेंट जारी करेगी।

इंडस्ट्री लगाने के लिए लीज पर जमीन लेने पर मिलेगी स्टांप ड्यूटी में छूट
प्रदेश में रक्षा, एयरोस्पेस सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियां अगर इंडस्ट्री लगाने के लिए लीज पर जमीन लेती हैं, तो उन्हें स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी। इसके लिए कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश रक्षा और एयरोस्पेस इकाई और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2018 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अभी तक इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में छूट का प्रावधान है।

फिजिटल स्टांप का बढ़ेगा चलन
कोषागारों और उपकोषागारों में डंप 6000 करोड़ रुपये मूल्य के भौतिक स्टांपों के प्रयोग को राज्य सरकार बढ़ावा देगी। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों और विकास प्राधिकरणों में इनके चलन को बढ़ाया जाएगा।

इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
- खरीफ 2023 से रबी 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और फसल बीमा योजना को लागू किया जाएगा
- भवनों में अति विशिष्टियों के लिए नहीं लेनी होगी कैबिनेट की मंजूरी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमिटी लेगी निर्णय
- उचित दर दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन और ई-पॉस मशीन लगाने के लिए आरएफपी को मंजूरी
- नोएडा में मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक प्रस्तावित 5.96 किलोमीटर एलिवेटेड रोड पर मुहर

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...