IPL 2022: आज मुंबई का सामना करेगी कोलकाता , जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई लगातार दो मैच जीतकर अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने की तैयारी में है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। 15वें सीजन में जब ये दोनों टीमें आखिरी बार एक दूसरे के सामने थे तो तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 15 गेंदो पर खेली 56 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था लेकिन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई लगातार दो मैच जीतकर अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने के लिए तैयार है।
इस सीजन मुंबई अभी तक 10 मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है और आखिरी स्थान पर हैं वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं
पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच पर एक रोचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है. इस स्टेडियम की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी कारगर रहती है. क्योंकि यहां पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है जोकि बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर देता है.
हालांकि लाल मिट्टी वाली यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए भी काफी अनुकूल रहती हैं क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है.अगर बल्लेबाज़ शुरुआती कुछ ओवर निकालने में सफल रहे तो डीवाय पाटिल की इस पिच पर आसानी से रन बना सकते हैं. इसके अलावा आईपीएल 2022 में अक्सर टीमों को ओस के चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया है. ऐसे में इस मुकाबले में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करती हुई नज़र आ सकती है।
मैसम का हाल
सोमवार को मुंबई का मौसम ज़्यादा गर्म नहीं रहने वाला है. आसमान में बादलों का साया भी देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि मैच डे वाले दिन मुंबई में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है.
इसी के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी जबकि 69 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी यानी उमस के रहने की संभावना है. जिसके चलते एमआई और केकेआर के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में 10 परसेंट बारिश के भी आसार हैं. बहरहाल, बारिश इस मज़ेदार मुकाबले में खलल पैदा कर सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और कुमार कार्तिकेय
कोलकाता नाइटराइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, नितीश राणा, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी