आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच मुकाबला.
आज IPL का सातवां मैच होगा जो शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला जाएगा। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार जीत का मुकाम अपने नाम किया हैं वहीं इस सीजन की नई टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने भी अपना पहला मैच जीता था जहां चेन्नई की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में होगी, वहीं लखनऊ अगुवाई केएल राहुल करेंगे। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच और मौसम का हाल
ब्रेबोर्न स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा सफल रहती है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की क्षमता 20 हजार लोगों की है. मैच के दौरान करीब 10 फीसदी यानी 2000 लोग स्टेडियम में आ सकेंगे। मौसम की बात करेतो मुंबई में आज तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. यानी शाम को खिलाड़ियों को ज्यादा तपन नहीं महसूस होगी. मैच के दौरान हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. नमी 45 फीसदी रह सकती है
आइये जानते हैं दोनों टीमों में कौन कौन से हैं खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जॉयंट्स में केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, दुष्मांथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा और मयंक यादव.
चेन्नई सुपर किंग्स में रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे, क्रिस जार्डन, राजवर्धन हंगरगेकर, महेश तीक्ष्णा, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, शुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह, भगथ वर्मा, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस.