कानपूर: हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर समेत आठ आरोपितों का गैर जमानती वारंट जारी, रैली में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने के बाद से है फरार
कानपुर में बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर व 50 हजार के इनामी अजय ठाकुर समेत आठ आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया। अजय और उसके साथियों पर 28 जनवरी को रैली में तोड़फोड़ जानलेवा हमला समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज है तभी से वे फरार हैं। पुलिस ने जल्द उन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर व 50 हजार के इनामी अजय ठाकुर समेत आठ आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया। अजय और उसके साथियों पर 28 जनवरी को रैली में तोड़फोड़, जानलेवा हमला समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज है, तभी से वे फरार हैं। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जरौली निवासी आलोक कुमार के मुताबिक, 28 जनवरी को अपना दल एस की संदेश यात्रा के रूप में बाइक रैली निकाली थी। आरोप है कि इस दौरान बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर, उसके साथी अर्पित ठाकुर, शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, शिवम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, गौतम मोंगा ने रैली में तोड़फोड़, वाहनों में पथराव व जानलेवा हमला किया था।
हत्या के प्रयास में दर्ज कराया गया मुकदमा
आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इस घटना के बाद पुलिस के पास एक और मामला सामने आया है, जिसमें बर्रा के एक युवक ने उसकी 13 वर्षीय बहन का उसी मकान में दूसरे किरायेदार अंशू सिंह सेंगर पर अश्लील वीडियो बना पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। उसका आरोप है कि अंशू, अजय ठाकुर की शह पर रुपये मांग रहा था।
अजय ठाकुर पर 50 हजार रुपए का इनाम
बर्रा थाने में अजय, अंशू समेत आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ। अजय ठाकुर की गिरफ्तारी न होने पर उसके खिलाफ पहले 25 हजार का इनाम घोषित हुआ। उसके बाद इनाम की रकम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि अजय ठाकुर समेत आठ आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है, जल्द गिरफ्तारी होगी।