वाराणसी: दारोगा के बेटों के खिलाफ मुकदमा, मणप्पुरम फाइनेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कैंट थाने में दी तहरीर; ये था मामला
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक नागमनी चकापु ने बताया कि उनकी कंपनी में जूनियर असिस्टेंट रहे लखनऊ के ग्राम बीबीपुर सिंगदवाल के निवासी शिवेंद्र विक्रम सिंह और राघवेंद्र विक्रम सिंह को एक वर्ष पूर्व निकाल दिया गया था। इससे नाराज शिवेंद्र विक्रम अपने साथी पिंटू के साथ मिलकर कंपनी के फील्ड जोनल मैनेजर बृजभूषण शर्मा को आफिस में घुसकर पीटा था।
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कैंट पुलिस ने दारोगा के दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक नागमनी चकापु के गुहार लगाने पर कानूनी कार्रवाई हुई है। धमकी, मारपीट की कई घटनाओं में शिकायत के बाद भी आरोपितों के दारोगा का बेटा होने के कारण पुलिस चुप रहती थी।
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक नागमनी चकापु ने बताया कि उनकी कंपनी में जूनियर असिस्टेंट रहे लखनऊ के ग्राम बीबीपुर, सिंगदवाल के निवासी शिवेंद्र विक्रम सिंह और राघवेंद्र विक्रम सिंह को एक वर्ष पूर्व निकाल दिया गया था। यह निर्णय दोनों के अव्यवहारिकता की वजह से लेना पड़ा था। इससे नाराज शिवेंद्र विक्रम अपने साथी पिंटू के साथ मिलकर कंपनी के फील्ड जोनल मैनेजर बृजभूषण शर्मा को 28 अक्टूबर 2023 को अर्दली बाजार के आफिस में घुसकर पीटा था।
कैंट पुलिस शिकायत के बाद भी चुप रही। इसके बाद कंपनी के एरिया मैनेजर अर्पण दास के मोबाइल पर 27 दिसंबर को शिवेंद्र विक्रम सिंह ने फोन कर धमकी दी थी। 29 दिसंबर को फिर से फोन कर धमकी दी गई थी।
सिलसिलेवार धमकी के बावजूद पुलिस कार्रवाई न होने के कारण कर्मचारियों तथा अधिकारियों के मन में भय और आतंक व्याप्त हो गया है। दोनों भाई कहते कि मेरे पिता दारोगा हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।