बाराबंकी: चालक के नाम पर खुलवाया खाता, ले लिया नौ लाख का कर्ज
जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरौली मलिक में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में घोटाले के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। यहां लखनऊ के एक चालक के नाम पर खाता खोला गया और करीब नौ लाख रुपये का मुद्रा ऋण करा लिया गया।
जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरौली मलिक में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में घोटाले के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। यहां लखनऊ के एक चालक के नाम पर खाता खोला गया और करीब नौ लाख रुपये का मुद्रा ऋण करा लिया गया। पीड़ित को नोटिस मिली तो उसे ठगी से ऋण लेने की जानकारी हुई। हैरान-परेा पीड़ित ने पुलिस और बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत की है।
जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली मलिक में बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप, फील्ड प्रबंधक अमन कुमार के साथ मिलकर सुरेश रावत व राजेश कुमार ने दर्जनों लोगों का फर्जी खाता खोलकर पीएम मुद्रा ऋण करा लिया था और करोड़ों रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में जैदपुर के साथ सतरिख, हैदरगढ़ व लोनीकटरा थाने में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और सभी आरोपी जेल में हैं। इसके बाद भी आए दिन इनके नए कारनामे उजागर हो रहे हैं।
लखनऊ के पलटन छावनी निवासी सलमान ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सुरेश रावत निवासी वास्तु खंड गोमती नगर लखनऊ के यहां कॉमर्शियल गाड़ी चलाता था। प्रतिमाह 12 हज़ार रुपये तनख्वाह देने के लिए गाड़ी मालिक ने बैंक आफ इंडिया में खाता खुलवाया था।
यहां राजेश कुमार ने उसके दस्तावेज लेकर हस्ताक्षर करा लिए थे। फरवरी 2024 में बैंक से एक नोटिस मिला, जिसमें 9.10 लाख रुपये प्रधानमंत्री मुद्रा त्रण जमा करने को लिखा है। सलमान के मुताबिक उसने कोई कर्ज नहीं लिया था। उसके खाते से रुपये योगेश कुमार के अकाउंट में स्थानांतरित हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।