Breaking News

Monday, November 25, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 62

भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की आई पहली प्रतिक्रिया

हरियाणा में करीब साढ़े चार साल से चली आ रही भाजपा और जजपा गठबंधन पर पूर्ण विराम लग गया है। हरियाणा में अब भाजपा की नई सरकार बनेगी। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ के लिए शाम पांच बजे का समय रखा गया है। सरकार गिरने के बाद कांग्रेस और जजपा ने अपने विधायकों की बैठक दिल्ली में बुलाई है।

भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की आई पहली प्रतिक्रिया

भाजपा और जजपा का करीब साढ़े चार साल पुराना नाता टूट चुका है। यह दावा मुख्यमंत्री मानोहर लाल से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने किया है।

हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल ने आज सामूहिक इस्तीफा दिया। इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित करने को लेकर तैयारी शुरू है। भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी जो हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हैं के नाम पर मुहर लगी है। पहले कहा जा रहा था कि मनोहर लाल फिर से शपथ ले सकते हैं।

भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की आई पहली प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली में भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा और जजपा का एक और समझौता हुआ है। अलग चुनाव लड़ने का ताकि चुनाव में भाजपा को जातिगत वोट का फायदा मिल सके।

हुड्डा ने कहा कि हम पहले ही कहते थे कि भाजपा का जजपा से कोई वैचारिक गठबंधन नहीं है। यह ठगबंधन है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने नारा दिया था कि अबकी भाजपा 75 पार और जजपा ने इस नारे पर अपना नारा दिया था कि भाजपा जमना पार।

दिल्ली में JJP की आपात बैठक खत्म
हरियाणा में सरकार गिरने के बाद दुष्यंत चौटाला दिल्ली में पार्टी की आपात बैठक बुलाई। जिसमें आगे की रणनीति को लेकर विचार किया गया। कहा जा रहा है कि कल की होने वाली हिसार में रैली में बड़े ऐलान हो सकते हैं।

आज ठगबंधन समाप्त हुआ है-INLD नेता अभय चौटाला
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय चौटाला ने भाजपा जजपा गठबंधन टूटने पर कहा कि गठबंधन नहीं टूटा है बल्कि आज ठगबंधन समाप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब विधानसभा का चुनाव आएगा तो भाजपा 15 सीट नहीं पार कर पाएगी।

यूपी के डिप्टी सीएम ने नायब सैनी को दी बधाई
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं नए मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी को बधाई देता हूं।

हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने सैनी को दी बधाई
भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में शुरू हुए हरियाणा के विकास कार्यों को वो आगे बढ़ाते हुए राज्य को विकास के मामले में आगे लेकर जायेंगे।

नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री
भाजपा विधायक दल की बैठक में नायाब सैनी को दल का नेता चुना गया है। यानी कि अब यह माना जा रहा है कि हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री नायाब सैनी ही होंगे। अनिल विज विधायक दल की बैठक बीच में ही छोड़कर  बाहर चले गए। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता के बारे में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक ही बताएंगे।

कांग्रेस-जजपा ने अपने विधायकों को बुलाया दिल्ली
मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद हरियाणा कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है तो वहीं पर जेजेपी ने भी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। सबसे बड़ी बात जजपा के साथ 10 में से सिर्फ चार विधायक ही हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पूरी हरियाणा सरकार ने त्यागपत्र दे दिया है। राजभवन पल -पल बदल रही स्थितियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।

नायब सैनी की लग सकती है बड़ी लॉटरी
कहा जा रहा है कि जजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद भाजपा की नई सरकार में नया मुख्यमंत्री होगा और उस कड़ी में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की बड़ी लॉटरी लग सकती है। उनके नामों की चर्चा सबसे आगे है। हालांकि इससे पहले कृष्णपाल गुर्जर का भी नाम सबसे आगे चल रहा था।

भाजपा-जजपा गठबंधन पर नहीं हुई कोई चर्चा- निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर
हरियाणा के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि हमने पहले ही बीजेपी को समर्थन दे दिया था। सीएम के साथ बैठक में हमने निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की है। हमने गठबंधन पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं की।

दुष्यंत चौटाला ने लौटाईं सरकारी गाड़ियां
हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव के बीच पर भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने की तैयारी है। एक तरफ सीएम मनोहर लाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला ने सभी सरकारी गाड़ियां लौटा दी है।

राजभवन पल -पल बदल रही स्थितियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। अर्जुन मुंडा और तरुण चुग को बीजेपी ने ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। दोनों दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

पहले भी सरकार के साथ था और अब भी हूं-निर्दलीय विधायक
नयनपाल रावत ने कहा मैं पहले भी निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ था और अब भी सरकार के साथ हूं। रावत ने आगे कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में तरक्की और उन्नति कर रहा है। हरियाणा में बीजेपी को लोकसभा की 10 की 10 सीट पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...