Breaking News

Saturday, October 5, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 163

चुनावी मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी, हफ्ते में चार दिन यूपी दौरे पर

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है जिसकी तैयारी सभी सभी राजनितिक पार्टिया जोरो से कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी हफ्ते के चार दिन करेंगे यूपी के इन जिलों का दौरा।

चुनावी मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी, हफ्ते में चार दिन यूपी दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे और वहां 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मोदी जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, उनमें गोरखपुर उर्वरक कारखाना शामिल है, जिसकी आधारशिला उन्होंने खुद जुलाई 2016 में रखी थी। पीएमओ ने कहा कि पिछले 30 वर्षों बंद पड़े इस कारखाने को 8600 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्जीवित किया गया है।



गोरखपुर में एम्स और आरएमआरसी के भवन का करेंगे उद्घाटन


7 दिसंबर को प्रधानमंत्री गोरखपुर पहुंचेंगे जहां वो पूरी तरह से क्रियान्वित किए जा चुके गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसे 1000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। उसके बाद आईसीएमआर-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी), गोरखपुर के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि क्षेत्र में जापानी इंसेफलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस बीमारी की चुनौती से निपटने में इस केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



11 दिसंबर को श्रावस्ती पहुचेंगे प्रधानमंत्री


11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी श्रावस्ती में राष्ट्रीय सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेेंगे. इस परियोजना से 25 लाख किसानों को सीधे लाभ मिलेगा और उनके खेती की लागत कम होगी। सरयू राप्ती नहर परियोजना से गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के साथ ही बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज के 25 लाख किसानों के 14.50 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा हासिल होगी। इस नहर का निर्माण 9802 हजार करोड़ रूपये की लागत से हुआ है।



प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को दूसरे वाराणसी दौरे पर रोपवे और मंडलीय कार्यालय परियोजना की सौगात देंगे। दोनों ही परियोजना को पीएम के हाथों शिलान्यास होने वाली परियोजना में शामिल किया गया है। काशी आने वाले दुनियाभर के सैलानियों को सड़कों से जाम से निजात दिलाने के लिए तैयार रोपवे परियोजना को पूरा करने के लिए सात कंपनियों की रुचि के बाद निविदा प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है। इसमें कार्यदायी संस्था के चयन के लिए सभी नियम शर्तों के आधार पर मंथन किया जा रहा है।

बता दें कि कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक बनने वाले रोपवे के लिए विकास प्राधिकरण को नोडल बनाया गया है। 400 करोड़ रुपये की यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पूरी होनी है।


पीपीपी मॉडल पर बनने वाले एकीकृत मंडलीय कार्यालय के लिए 11 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। 250 करोड़ रुपये की इस परियोजना में भूतल सहित 19 मंजिला दो भवन बनने हैं। इसमें एक भवन पूरी तरह से सरकारी कार्यालयों के लिए होगा और दूसरा भवन कार्यदायी संस्था के लिए कॉमर्शियल उपयोग के लिए होगा। इस परियोजना पर भी 15 दिसंबर तक निर्णय कर लिया जाएगा। इस परियोजना को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस-वे के साथ कई अन्य सौगात भी दे सकते हैं। वहीं, इस मौके पर शहीद संग्रहालय समेत अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया जा सकता है। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...