PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना बोले- 'कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं क्योंकि...'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है... आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है। मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत पार्टी के सभी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी। वहां से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है।’
उन्होंने कहा, ‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में जमीनी स्तर पर व्यवस्थित रूप में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है।’
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो… ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है… मैं भी बड़ा उत्सुक हूं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बूथ अपने आप में एक बहुत बड़ी इकाई है और हमें कभी भी बूथ की इस इकाई को छोटा नहीं समझना चाहिए। बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जहां जमीनी फीडबैक बहुत जरूरी होता है और जो बूथ के हमारे साथी हैं, वो इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर कोई सफल नीति बनाता है तो मान लेना कि इसमें बूथ स्तर की जानकारी की बहुत बड़ी ताकत होती है। हम उनमें से नहीं है जो एसी वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं। हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में… जनता के बीच खुद को खपाते हैं।’
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के आरंभ में 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का जिक्र किया, जिन्हें आज ही हरी झंडी दिखाई गई है। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है… आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है। मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं।’
इससे पहले, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘ये हम सभी का सौभाग्य है कि आज हमें पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलने वाला है। उनके मार्गदर्शन के पश्चात अल्पकालीन विस्तारक स्थान-स्थान पर जाकर प्रचार करने वाले हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम मोदी, जो देश के सबसे बड़े प्रशासक हैं… चीफ एग्जीक्यूटिव हैं, लेकिन जब भी पार्टी की बात आती है तो आप कभी भी हमें समय देने से नहीं हिचकते। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री कुशल प्रशासक भी हैं और संगठन के संगठक भी हैं।’
नड्डा ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “आज जब दुनिया आर्थिक मंदी से लड़ रही है तो, पीएम मोदी के द्वारा समय पर लिए हुए बुलंद फैसलों के कारण भारत एक ‘ब्राइट स्पॉट’ के रूप में दिखाई देता है। आज आईएमएफ अपने वक्तव्य में कहता है कि भारत की गरीबी 22% से गिर कर 10% से भी कम हो गई है और हमारी अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है… ये सब पीएम मोदी के मजबूत इरादों और मजबूत नीतियों से ही संभव हो पाया है।”
इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पीएम मोदी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण, अध्यात्म, वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व कल्याण के संदेश को दिया है। भाजपा का काम भारत का काम हो गया है। भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहें।