पार्लियामेंट: लोकसभा में बोले शाह 'मणिपुर का सच सामने नहीं आने देना चाहता विपक्ष',तीसरे दिन भी नहीं चली संसद
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा करने के इच्छुक हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं है। बता दें कि आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन था जो पहले दो दिन की तरह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि हमारी सरकार मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा करने के इच्छुक हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं है।
बता दें कि आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन था, जो पहले दो दिन की तरह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया।
देश के सामने सच्चाई आना जरूरी
लोकसभा में संक्षेप में बोलते हुए उन्होंने विपक्षी नेताओं से चर्चा की अनुमति देने का अनुरोध करते हुए कहा कि मणिपुर मुद्दे पर देश के सामने सच्चाई आना जरूरी है। मणिपुर मुद्दे पर पहले के तीन स्थगन के बाद दोपहर 2.30 बजे जैसे ही सदन दोबारा शुरू हुआ, शाह ने विपक्ष पर हमला बोला।
शाह ने कहा कि विपक्षी नेता जानबूझकर चर्चा करने नहीं दे रहे, क्योंकि वो सच बाहर नहीं आने देना चाहते।
पीएम मोदी के बयान देने पर अड़ा विपक्ष
सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। लेकिन, जब विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते हुए अपना विरोध जारी रखा, तो अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
विपक्ष ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
विपक्ष नेताओं ने आज संसद के मानसून सत्र से पहले सदन के बाहर मणिपुर मामले को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी से संसद में बयान देने की मांग की।