Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 102

मैनपुरी और खतौली में जीत से उत्साहित सपा अब निकाय चुनाव में झोंकेगी ताकत, रणनीति को लेकर बैठक करेंगे अखिलेश

2012 में जब अखिलेश यादव की सरकार में निकाय चुनाव हुए तो सपा का मेयर के पद पर खाता तक नहीं खुला। 10 सीटें भाजपा के खाते में गईं और 2 सीटों पर निर्दलीय जीते। पिछले नगरीय निकाय के चुनावों में भी मेयर की 14 सीटें भाजपा और 2 सीट बसपा के खाते में गई और सपा खाली हाथ रही। इसलिए, अब अखिलेश यादव के सामने नगरीय निकायों में पार्टी के प्रदर्शन का इतिहास बदलने की चुनौती है।

मैनपुरी और खतौली में जीत से उत्साहित सपा अब निकाय चुनाव में झोंकेगी ताकत, रणनीति को लेकर बैठक करेंगे अखिलेश

मैनपुरी में शानदार जीत और रालोद के साथ मिलकर खतौली छीनने से उत्साहित समाजवादी पार्टी अब निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव अगले सप्ताह बैठकर निकाय चुनाव की रणनीति तय करेंगी। शिवपाल यादव के साथ और उपचुनाव की जीत में उपजी संभावनाओं को और विस्तार देने पर अब पार्टी की नजर है।

कभी शहरी पार्टी के तौर पर पहचानी जाने वाली भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में भी अपनी मजबूत पैठ बनाई। वहीं, सपा के लिए शहर में 'सरकार' बनाना हमेशा एक चुनौती रही है। 2006 में मुलायम सरकार में हुए निकाय चुनाव में सपा मेयर की महज एक सीट जीत पाई थी। 2012 में जब अखिलेश यादव की सरकार में निकाय चुनाव हुए तो सपा का मेयर के पद पर खाता तक नहीं खुला। 10 सीटें भाजपा के खाते में गईं और 2 सीटों पर निर्दलीय जीते। पिछले नगरीय निकाय के चुनावों में भी मेयर की 14 सीटें भाजपा और 2 सीट बसपा के खाते में गई और सपा खाली हाथ रही। इसलिए, अब अखिलेश यादव के सामने नगरीय निकायों में पार्टी के प्रदर्शन का इतिहास बदलने की चुनौती है।

एकता से बढ़ा सपाइयों का उत्साह
सैफई परिवार के लिए पिछले छह साल आंतरिक संघर्ष के रहे हैं। अखिलेश और शिवपाल की बीच छिड़ी जंग ने पार्टी के कैडर को भी कमजोर किया और कार्यकर्ताओं के लिए भी असमंजस की स्थिति बनी रही। यही वजह था कि गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में भी उपचुनाव को लेकर कयासों व आशंकाओं के सुर उभरने लगे थे। लेकिन, अखिलेश यादव ने पिछली सारी गलतियों से सबक लेते हुए रणनीतिक स्तर पर बेहतर फैसले लिए। शिवपाल यादव के तरफ बढ़ा एका का हाथ भी उनमें से एक था। जमीनी मेहनत और मतभेद दूर करने का असर यह रहा कि डिंपल यादव ने मैनपुरी से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

वहीं, खतौली में सपा-रालोद गठबंधन ने भाजपा को झटका दे दिया। सकारात्मक नतीजों व परिवार की एकता से सपाइयों का भी उत्साह बढ़ा है। यह प्रदर्शन महज संयोग नहीं है बल्कि सफल रणनीति का हिस्सा है, निकाय चुनाव में सपा यह साबित करने की कोशिश करेगी। इसलिए, पार्टी के सभी जिम्मेदारों को अब शहरी निकाय के चुनाव में पूरी ताकत से लगने को कहा गया है।

समीकरणों ने भी बढ़ाई उम्मीदें
लंबे समय के बाद जीत का स्वाद चखने वाली सपा को उपचुनाव में सधे समीकरणों ने भी उम्मीद दी है। मसलन, मुलायम सिंह यादव की गैर-मौजूदगी में मैनपुरी का जातीय गणित चुनाव में उभरता नजर आ रहा था। गैर-यादव ओबीसी, अगड़े व दलित वोट वहां सपा के परंपरागत वोटों के लगभग दोगुने थे। इसी के भरोसे भाजपा ने मैनपुरी में सेंधमारी की उम्मीद लगाई थी। लेकिन वह लड़ाई में भी खड़ी नहीं हो सकी।

इससे इतर सपा ने अपने कोर वोटरों को संभालने के साथ ही सभी जातियों में सेंध लगाई। यहां तक कि पिछले दो चुनाव में जिस भोगांव विधानसभा को मुलायम तक नहीं जीत सके थे, वहां भी इस बार साइकल दौड़ी। कमोबेश यही स्थिति खतौली की भी रही। इसलिए, सपा को लग रहा है कि निकाय चुनाव में भी वह अपना वोट बेस बढ़ाकर बेहतर नतीजा हासिल करने में सफल होगी।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...