Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 80

अब प्रदेश के मंत्री संभालेंगे कमान, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए Amit Shah का मेगा प्लान भी तैयार

लोकसभा चुनाव 2024 की जमीन तैयार करने के लिए बीजेपी ने कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी ने रणनीति के तहत काम करने की योजना भी तैयार कर ली है। मार्च से बीजेपी मेगा प्लान के तहल जीती हुईं 66 लोकसभा सीटों पर मंत्रियों के प्रवास होंगे। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी आएंगे।

अब प्रदेश के मंत्री संभालेंगे कमान, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए Amit Shah का मेगा प्लान भी तैयार

भाजपा मिशन 2024 की राह आसान बनाने के लिए अब संगठन के पदाधिकारियों के साथ सरकार के मंत्रियों को जमीन पर उतारने जा रही है। हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास के बाद अब यूपी के मंत्रियों को 66 जीती हुई सीटों पर प्रवास की जिम्मेदारी दी जा रही है। मार्च से भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी का मेगा प्लान शुरू करने जा रही है। इसके तहत सभी मंत्रियों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा। चुनाव से पहले भाजपा की यह कोशिश अपनी उर्वरा जमीन पर कील-कांटे दुरुस्त करने के साथ जीत का दमखम बनाए रखने की है।

भाजपा का हारी हुई 14 सीटों के बाद अगला फोकस उन सीटों पर है, जहां जीत का अंतर काफी कम रहा है। इनमें मछलीशहर सीट सिर्फ 181 मतों से तो मुजफ्फरनगर सीट पर 6526 मतों से जीत हासिल हुई थी। मेरठ में भी जीत का अंतर 4729 मतों का रहा तो चंदौली में 13954 मतों से जीत मिली। भाजपा ने उपचुनाव में जीती रामपुर और आजमगढ़ सीट को मिलाकर करीब 25 सीटें ऐसी छांटी हैं, जहां जीत का अंतर एक लाख वोट से कम रहा है। इनके अलावा 30 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां जीत का अंतर सवा लाख वोट से कम था। भाजपा का पहले चरण में फोकस कम अंतर वाली सीटों की जीत पर है। यहां यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को प्रवास की जिम्मेदारी दी जाएगी।

मंत्री प्रवास की दौरान सुनेंगे समस्याएं
इसके बाद बाकी 36 सीटों पर भी मंत्रियों के प्रवास होंगे। यहां राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास कर वहां की नब्ज समझने की जिम्मेदारी दी जाएगी। कोशिश है कि मंत्रियों को जिन जिलों का प्रभारी बनाया गया है, उसी दायरे में आने वाली लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी जाए। मंत्री प्रवास के दौरान सभी वर्गों के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझेंगे।

विधानसभा क्षेत्रों तक भेजे जाएंगे विस्तारक
भाजपा हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेजने के बाद अब विधानसभा क्षेत्र स्तर तक विस्तारक भेजने जा रही है। इन विस्तारकों का प्रशिक्षण पटना में शुरू हो चुका है। ये विस्तारक भाजपा के ऐसे पूर्णकालिक कार्यकर्ता होंगे, जो मूल रूप से किसी और जिले या शहर के होंगे। विस्तारक अपने तय क्षेत्र में रहकर जमीनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। इन्हें बूथ स्तर तक सामाजिक-जातीय समीकरण देखने, प्रभावशाली लोगों की सूची बनाने के साथ भाजपा संगठन की गतिविधियों की नियमित जानकारी तैयार करनी है। विस्तार यह भी देखेंगे कि बूथ और पन्ना समितियां गंभीरता से अपना काम कर रही हैं या नहीं। यह रिपोर्ट विस्तारक रोज तैयार करेंगे। हारी हुई सीटों के बाद इन्हें 66 लोकसभा सीटों पर भेजा जाएगा और फिर विधानसभा स्तर तक तैनात कर दिया जाएगा।

28 को शाह आएंगे यूपी
भाजपा की हारी हुई लोकसभा सीटों को संभालने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी संभाल ली है। नड्डा के गाजीपुर दौरे के बाद शाह 28 फरवरी को अमरोहा और सहारनपुर का दौरा कर पश्चिम की हारी हुई सीटों पर जीत की रणनीति बताएंगे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...