...जब बृजभूषण पर लगा था अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का आरोप, दाऊद कनेक्शन पर गए जेल तो मिला था 'अटल' सहारा
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह अभी विवादों के घेरे में हैं। एक समय उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ रिश्ते का आरोप लगा था। जेजे हॉस्पिटल शूटआउट के आरोपियों को शरण देने का आरोप था। उस समय टाडा ऐक्ट में जेल गए तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने चिट्ठी लिखी थी।
बृजभूषण शरण सिंह। यह नाम बीते दो दिनों से अचानक देश भर की मीडिया की सुर्खियों में आ गया है। वजह है सनसनीखेज आरोप। लेकिन बृजभूषण शरण सिंह महज दो दिन पुराना नाम नहीं है। राजनीतिक तौर पर बीते चार दशकों से सक्रिय नेता बृजभूषण का स्थान उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी अहम है। नेपाल बॉर्डर से लेकर घाघरा नदी तक के बेल्ट में बृजभूषण की तूती बोलती है। वह बीजेपी के सांसद होने के साथ-साथ ही भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं। उन पर कुश्ती संघ में तानाशाही के साथ ही महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप भी लगा है। एक दौर ऐसा भी आया था जब इन्हीं बृजभूषण सिंह पर दाऊद इब्राहिम और डी-कंपनी के साथ संबंध का आरोप भी लगा था। और उस वक्त बृजभूषण को 'अटल' सहारा मिला था।
बृजभूषण शरण सिंह का राजनीतिक सफर काफी लंबा है। वह एक स्थापित नेता हैं। उनके इस लंबे राजनीतिक सफर के काफी किस्से हैं और ये सारे किस्से एक से बढ़कर एक हैं। उनके सफेद खादी कुर्ते के साथ दामन पर कई दाग भी लगे। जनता के बीच उनके माफिया से लेकर रॉबिनहुड तक की छवि चस्पा है। राम मंदिर आंदोलन के समय पहली बार सांसद निर्वाचित हुए बृजभूषण 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस के वक्त भी बीजेपी के साथ ऐक्टिव थे।
बहरहाल, बृजभूषण से जुड़ा यह किस्सा है साल 1996 का। उन पर दाऊद इब्राहिम और डी-कंपनी के साथ संबंध के आरोप लगे थे। बृजभूषण पर आरोप लगा कि डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और गैंग के शूटर्स को शरण दिया था। दाऊद के बहनोई इब्राहिम कासकर को दुश्मन अरुण गवली गैंग के शूटर्स ने मार दिया था। बदले में डी-कंपनी के छोटा, राजन, छोटा शकील, सुभाष ठाकुर और अन्य ने जेजे हॉस्पिटल शूटआउट में गवली के शूटर्स शैलेश हालदनकर और विपिन की हत्या कर दी थी। हालांकि CBI ने जांच में बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी।
अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते के आरोप के बाद बृजभूषण टाडा कानून के तहत जेल में भी बंद रहे। उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री और मऊ के सांसद कल्पनाथ राय को भी सहआरोपी बनाया गया था। हालांकि बाद में ब्रजभूषण को सीबीआई ने जांच में क्लीन चिट दे दी थी। बाद में वह कोर्ट से भी बाइज्जत बरी हो गए थे। उस समय भारतीय राजनीति के आसमान में बुलंदी हासिल करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्र लिखकर बृजभूषण शरण को हिम्मत दी थी।

उस वक्त गोंडा सीट से सांसद बने ब्रजभूषण शरण सिंह जेल में बंद थे। उस दौर में अटल बिहारी ने जेल में बंद ब्रजभूषण को 30 मई 1996 की तारीख में पत्र लिखकर हिम्मत बंधाई थी। अपने पत्र में अटल ने लिखा, 'प्रिय ब्रजभूषण जी, सप्रेम नमस्कार। आपका समाचार मिला। नए सिरे से जमानत का प्रयत्न करना होगा। आप हिम्मत बनाए रखें। अच्छे दिन नहीं रहे तो बुरे दिन तो निश्चय ही नहीं रहेंगे। आजन्म कैद की सजा काटने वाले सावरकर जी का स्मरण करें। पढ़ें, संगीत सुनें। खुश रहें। मैं शीघ्र ही आऊंगा। हारिये न हिम्मत, बिसारिये न हरि को नाम। जाही विधि राखे राम, ताही विधि रहिये।'
कैसरगंज के लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। 2011 में पहली बार निर्वाचित होने के बाद 2015 और 2019 में भी बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष चुने गए। अब उन पर इस्तीफे की तलवार लटक रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कई महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बृजभूषण पर अपने हिसाब से नियमों में बदलाव करने और तानाशाही के भी आरोप हैं।