Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 169

मुस्कुराए, तमतमाए, समझाए और ठहाके भी लगाए, CM योगी की ये तस्वीरों देखिए

उत्तर प्रदेश की विधानसभा के बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ के कई रंग-रूप देखने को मिल रहे हैं। सदन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता पढ़ते हुए योगी कभी विरोधियों पर तंज कसते हैं, कभी उन्हें चेतावनी देते हैं। हंसी-ठहाकों से भरे उनके भाषण इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

मुस्कुराए, तमतमाए, समझाए और ठहाके भी लगाए, CM योगी की ये तस्वीरों देखिए

भाग लो या भाग लो
योगी ने कहा, 'मैं कल नेता विरोधी दल (अखिलेश यादव) की बात सुन रहा था। मुझे हैरत हो रही थी, यूपी के पैरामीटर को पिछले पायदान पर धकलने पर उन्हें खुशी हो रही थी। यूपी हर क्षेत्र में पीछे क्यों जा रहा है। हम सब जानते हैं। हर कोई इसे जानता है। हर समस्या के दो समाधान हैं- भाग लो या भाग लो। या तो उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर समाधान के स्तर पर पहुंचाओ, या फिर जैसे नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है- भाग लो।


शिवपाल जी साथ होते तो...
योगी ने बाणसागर से लेकर सरयू नहर तक की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये योजनाएं सालों तक पेंडिंग रहीं। इस पर शिवपाल यादव ने योगी को जवाब दिया कि अगर हमें 6 महीने का वक्त और मिलता तो सारी योजनाएं पूरी हो जातीं। इस पर योगी ने जवाब दिया कि आप इन योजनाओं को पूरा न कर सके, इसलिए जनता ने हमें चुन लिया। उन्होंने आगे कहा कि आप (शिवपाल) जमीन से राजनीति करके आए हैं, हम आपका सम्मान करते हैं। अगर आप हमारे साथ होते तो बात कुछ और होती। योगी की इस बात पर सदन में ठहाके लगने लगे।


'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया'
विधानसभा में अपने भाषण में योगी ने विपक्षी दल सपा को जमकर घेरा। प्रदेश में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार में शुरू की गई 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट' योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप (सपा) ओडीओपी तो नहीं दे पाए, लेकिन प्रदेश को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' जरूर दिया था। कौन सा जिला था जहां माफिया नहीं था। कहीं संगठित अपराध, कहीं खनन, कहीं वन माफिया। यूपी का हर व्यक्ति यह बात जानता है।


समाजवाद बहुरूपिया ब्रांड है
योगी ने समाजवाद को अप्रासंगिक बताया और कहा 'यह देश रामराज्‍य से ही चलेगा। समाजवाद दुनिया में कहीं भी समृद्धि नहीं लाया है। इसका असली मॉडल इस वक्त शिवपाल जी हैं। यह एक बहुरुपिया ब्रांड है।'


टेढ़ा सवाल तो जवाब भी टेढ़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल विपक्ष को भी रखना होगा। आक्षेप करेंगे तो आक्षेप का जवाब आक्षेप के रूप में ही होगा। प्रश्न टेढ़ा होगा तो जवाब भी टेढा ही मिलेगा। प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बने, ये हम सबका संकल्प होना चाहिए।


उमेश पाल की जाति नहीं थी क्या?
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या पर भी योगी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'घटना के साजिशकर्ता की फोटो वायरल हो रही थी। कोई उससे भाग नहीं सकता। वे (सपा के लोग) हाथ मिला रहे हैं, पीछे पार्टी का सिंबल है और आप मुंह मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं? क्या उमेश पाल की कोई जाति नही थी? कांस्टेबल संदीप निषाद की कोई जाति नहीं थी?


सैफई महोत्सव Vs इन्वेस्टर्स समिट
सीएम ने कहा कि वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक पांच साल में सैफई महोत्सव में 1,274 करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि लखनऊ के इन्वेस्टर्स समिट में 21 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह कहते हैं, कुछ नहीं हो सकता। हमने करके दिखाया।


शूल की प्रवृत्ति, फूल की उम्मीद!
सपा पर निशाना साधते हुए योगी कविता भी पढ़ते रहे। उन्होंने कहा कि 'वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या/ जिस पथ पर बिखरे शूल न हों/ नाविक की धैर्य परीक्षा क्या जब धाराएं प्रतिकूल न हों? ' जो शूल आपकी सरकार(सपा में) बोया गया था, उन्हें दूर करते हुए उन पर रोलर और बुलडोजर चला-चला कर के प्रदेशवासियों के लिए फूल उगाने का काम हो रहा है। वैसे भी जिनकी प्रवृत्ति शूल पैदा करने की होगी उनसे फूल की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...