पूनम पांडे ने पूरा किया अपना वादा, कैमरे के सामने कपड़े उतार सबको किया शर्मिंदा
कंगना के 'लॉकअप' में इस हफ्ते पूनम पांडे के लिए खूब वोटों की बरसात हुई तो उन्होंने शो में लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतारने का किया वादा, जिसे उन्होंने पूरा भी किया।
कंगना के ‘लॉकअप’ में इस हफ्ते पूनम पांडे के लिए खूब वोटों की बरसात हुई तो उन्होंने शो में लाइव कैमरे पर आकर टी-शर्ट उतारने का वादा किया था और बीते एपिसोड उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपना वादा निभाते हुए लाइव कैमरे के सामने पूनम पांडे टॉपलेस हो गईं। वह शो में अपने वादे को निभाते हुए सफेद टीशर्ट उतार देती हैं और फिर झट से दोबारा पहन भी लेती हैं। वह कहती हैं कि ‘वह इस शो के रूल्स को तोड़ना नहीं चाहती हैं। बस वह अपना वादा निभाने के लिए ऐसा कर रही हैं।
पूनम पांडे का कहना है कि ‘इस शो को हर ऐज का दर्शक देखता है तो वह कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जो शो के खिलाफ हो। बस वह अपना वादा निभाना चाहती हैं लेकिन इस मामले में किसी भी तरह की सीमा नहीं लांघना चाहती हैं।'
कपड़े उतारने को लेकर कही ये बात
पूनम ने कहा, 'ज्यादा नहीं कर सकती। रुल्स ब्रेक नहीं कर सकती। यह बहुत ही खूबसूरत सा प्लेटफॉर्म है और बहुत से एज ग्रुप के लोग इसे देख रहे हैं तो मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती कि कुछ लोगों को यह बुरा लगे। प्रॉमिस भी पूरी करनी थी और लिमिट्स भी क्रॉस नहीं करने थे तो मैंने उस हिसाब से किया। जिन लोगों के लिए... शो के बाद मैं आगे सबकुछ करती हूं ना... लेकिन मैं इस पूरे हफ्ते भर-भर के आपको एंटरटेनमेंट दूंगी। वो आप मुझसे ज्यादा एक्सपेक्ट कर सकते हैं। तो प्लीज इसे याद रखिएगा।