Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 241

मैं अपने भाई के साथ हूं... तो क्या अपनी ही पत्नी के खिलाफ हो गए कुंडा वाले राजा भैया!

राजा भैया के सबसे करीबी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह ने केस दर्ज कराया है। धोखाधड़ी जैसा संगीन आरोप लगाया गया है। राजा और अक्षय के बीच 3 पीढ़ियों से संबंध है। MLC अक्षय सिंह के खिलाफ पत्नी की तरफ से लगे आरोप पर राजा भैया ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है।

मैं अपने भाई के साथ हूं... तो क्या अपनी ही पत्नी के खिलाफ हो गए कुंडा वाले राजा भैया!

कुंडा वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) एक बार फिर से चर्चा में हैं। इसकी वजह उनके परिवार में ही मची रार है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। वो एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह जिनका राजा भैया के साथ 34 साल पुराना याराना है। दोनों के परिवार में तीन पीढ़ियों से दोस्ती चली आ रही है। दोनों की राजनीतिक प्रगाढ़ता की मिसाल प्रतापगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे सूबे में दी जाती है। ऐसे में अक्षय के खिलाफ राजा की पत्नी की तरफ से FIR दर्ज कराना अपने आप में एक अफसाना है। बात खास तब और हो जाती है, जब राजा भैया इस मामले में खुलकर अपने छोटे भाई का साथ देने की बात करते हैं। आखिर यह पूरा माजरा है क्या, आइए समझते हैं।


राजा भैया की पत्नी ने लगा दिया गंभीर आरोप
भानवी सिंह की तरफ से अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज कराई गई एफआईआर में फर्जी सिग्नेचर के जरिए शेयर हथियाने का आरोप लगाया है। उन्होंने श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है। मामले में अक्षय प्रताप को आदतन और अभ्यस्त अपराधी करार दिया है।


अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी के खिलाफ FIR दर्ज
राजा भैया और अक्षय प्रताप के परिवारों के बीच 3 पीढ़ियों से दोस्ती चली आ रही है। भानवी ने अपने FIR में अक्षय प्रताप सिंह को प्रमुख अभियुक्त बनाया है। इसके साथ ही अनिल सिंह, इंद्र देव पटेल, उमेश सिंह, हरिओम शंकर श्रीवास्तव, अरुण रस्तोगी, रामदेव यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है।


छोटे भाई के साथ खड़े हैं रघुराज प्रताप सिंह
राजा भैया ने इस मामले पर कहा कि मैं स्वाभाविक रूप से अपने छोटे भाई के साथ हूं। क्या हो गया अगर पत्नी ने ही एफआईआर दर्ज कराई है। जांच होगी और जो सच्चाई होगी, वो सामने आएगी। जहां तक हमारी जानकारी है, कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। बाकी सब विवेचना का विषय है। सबको प्रतीक्षा करनी चाहिए।


कुंडा नरेश राजा के खासमखास हैं MLC गोपालजी
कुंडा से विधायक राजा भैयाने कहा कि ना मैं वादी हूं, ना अभियुक्त हूं। प्रकरण को पूरी तरह से जानता हूं। अक्षय प्रताप पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। निश्चित रूप से मैं उनके साथ हूं। अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। वह दो बार से MLC भी बन रहे हैं।

राजा भैया की पत्नी ने दिल्ली के थाने में लगा दी कई धाराएं
भानवी सिंह की शिकायत पर ईओडब्लू थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। भानवी ने यह भी कहा कि अक्षय के खिलाफ धारा 34, 120बी, 147, 148, 149,201, 286, 303, 306, 307, 308, 323, 324, के तहत पहले से केस दर्ज है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 328, 342,364,379,395, 397, 447,448, 504, 506 और यूपी गैंगस्टर ऐक्ट आदि के तहत भी मामले दर्ज हैं।


परि'वार' में फंस गए राजा भैया
अक्षय प्रताप और उनके सहयोगियों ने अन्य अज्ञात की मदद से खुद को कंपनी का निदेशक बता दिया। मेरी कंपनी के शेयरधारकों के रूप में खुद को पेश किया। लोगों को जान से मारने की धमकी देकर उनकी संपत्ति और पैसा छीना गया है। दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में भी वे अपने निर्विरोध अवैध बेनामी संपत्तियों के कारोबार कर रहे हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...