उमेश पाल हत्याकांड की मास्टरमाइंड हैं शाइस्ता परवीन! अतीक के घर मिले 'काले बैग' से खुल रहा 'रहस्य'
बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार 5 आरोपियों ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। उनकी निशानदेही पर एक काला बैग भी बरामद किया गया है, जिससे मामले से जुड़े कई राज सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड की जांच में पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, बाहुबली माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मामले में मुख्य भूमिका सामने आती जा रही है। मंगलवार को पुलिस कस्टडी में लिए गए अतीक अहमद के 5 गुर्गों ने पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा किया है। इनकी निशानदेही पर धूमनगंज पुलिस ने देर रात चकिया स्थित अतीक अहमद के टूटे-फूटे घर से मलबे के नीचे छिपाकर रखे गए एक काले रंग का बैग बरामद किया है।
काला बैग खोलेगा राज
पुलिस को काले बैग में एक आईफोन, दो आधार कार्ड और एक रजिस्टर मिला है। जानकारी के मुताबिक, रजिस्टर पर सरसरी निगाह डाली गई तो उसमें कुछ लोगों के हिसाब-किताब लिखे मिले। कुछ लोगों को रुपये बांटे गए थे। इसमें बहुत से नाम और उनके आगे पैसा लिखा है। उमेश पाल की हत्या से संबंधित बहुत से राज रजिस्टर में लिखे हैं। अतीक के बेटे असद का आधार कार्ड भी बैग में मिला है। प्रारंभिक जांच के बाद यह साफ नहीं हुआ है कि बैग में मिला आईफोन किसका है लेकिन इतना तय है यह काला बैग बहुत सा छिपा राज सफेद करेगा।
अतीक के कुछ और करीबियों के नाम आए सामने
पुलिस ने कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ में अतीक अहमद के मुंशी नाकेश उर्फ राकेश और मो० कैश ने बताया है कि पुलिस ने अतीक अहमद के कर्बला स्थित ध्वस्त ऑफिस से जो असलहे, कारतूस और लाखों रुपये बरामद किया था, वो सब कुछ शाइस्ता परवीन ने ही छिपा कर रखने के लिए दिया था। उनकी बताई जगह पर उसे छिपाया गया था। साथ ही उमेश पाल की रेकी करने वाले नियाज, सजर और अरशद कटरा के पास से जितने रुपये बरामद हुए थे, उसे भी शाइस्ता ने ही दिए थे। दोनों ने शाइस्ता और परिवार वालों के करीबी कई नौकरों के नाम बताए हैं, जिन पर वह काफी विश्वास करती थीं। इन लोगों के नाम पांचों गुर्गों ने बताए हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में लग गई है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों में नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान की कोर्ट से पुलिस को 24 घण्टे की कस्टडी रिमांड मिली थी।
अतीक के कार्यालय से मिला था असलहा और नोटों का जखीरा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन्हीं 5 आरोपियों की निशानदेही पर 21 मार्च को अतीक अहमद के खंडहरनुमा दफ्तर से 74 लाख 62 हजार की नगदी, 5 पिस्टल, 5 तमंचे और 112 कारतूस मिले मिले थे। 21 मार्च की उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के मुख्य अभियुक्त अतीक अहमद (Atique Ahmad) के दफ्तर पर पुलिस ने छापा मारा था। यह दफ्तर लगभग दो साल पहले तोड़ा जा चुका था।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि प्रयागराज के सुलेम सराय में 24 फरवरी को उमेश पाल की हमलावरों ने दिनदहाड़े घेरकर हत्या कर दी थी। दुःसाहसिक हमले में इलाज के दौरान 2 गनर सिपाहियों संदीप निषाद और राघवेन्द्र सिंह की भी मौत हो चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली माफिया अतीक अहमद,भाई असरफ,पत्नी शाहिस्ता परवीन,अतीक के बेटों,उनके गैंग के शूटरों व सहयोगियों को नामजद किया गया है, जिसमें पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधी अरबाज और उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।
अब तक 4 आरोपियों के मकानों को जमीदोंज किया जा चुका है। वहीं एक अन्य मास्टरमाइंड सदाकत को गिरफ्तार किया गया है। सदाकत से पुलिस को उमेश पाल सहित उनके सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों की हत्याकांड के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। उसके बाद करीब 7 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार किया जा चुका है।