Guddu Muslim की लोकेशन STF के पास... जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, बरेली में छापेमारी की तैयारी
उमेश पाल हत्याकांड के दौरान गुड्डू मुस्लिम की बमबाजी का एक्शन खासा चर्चा में रहा था। उसके बमबाजी के तरीके ने लोगों को दहशत में भरा। हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस अब उस तक पहुंचने की कोशिश में है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को अहम सुराग मिले हैं। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की हत्या के दौरान अपने बमबाजी एक्शन से चर्चा में आए गुड्डू मुस्लिम तक पुलिस जल्द पहुंच सकती है। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से इससे जुड़े अपराध ही लगातार फरार चल रहे हैं। पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम के लोकेशन की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम का लोकेशन बरेली के आसपास बताया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ अपनी गिरफ्त में ले सकती है।
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। अब तक दो आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। इस हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के ड्राइवर अरबाज का एनकाउंटर सबसे पहले हुआ था। इसके बाद हत्याकांड में विजय उर्फ उस्मान चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई। एक पुलिसकर्मी को भी इस मामले में गोली लगी। लेकिन, पुलिस ने विजय को ढेर करने में सफलता हासिल की है।
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने असद, गुड्डू मुस्लिम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ इनाम की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इसी दौरान उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम का लोकेशन एसटीएफ को मिला है। इस आधार पर एसटीएफ की एक टीम बरेली में कैंप कर रही है। गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी की तैयारी है। किसी भी समय उसकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू हो सकता है। इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।