Breaking News

Tuesday, November 26, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 287

Atiq Ahmed का दुबई में फ्लैट, बिजनेस में भी लगा पैसा... वकील शौलत हनीफ ने खोले माफिया के राज

माफिया अतीक अहमद की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। माफिया का पैसा दुबई में भी कारोबार में लगता था। वकील शौलत हनीफ ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वकील को चार घंटे की रिमांड पर लिया है। दुबई तक माफिया का जाल फैले होने की सूचना के बाद जांच का दायरा बढ़ा है।

Atiq Ahmed का दुबई में फ्लैट, बिजनेस में भी लगा पैसा... वकील शौलत हनीफ ने खोले माफिया के राज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद से जुड़े राजों का खुलासा हो रहा है। माफिया की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। देश के कई हिस्सों में माफिया की संपत्ति की जानकारी सामने आई थी। अब इस मामले में नया राज सामने आया है। अतीक की विदेश में संपत्ति होने की खबर अब सामने आई है। दुबई में भी अतीक अहमद ने फ्लैट लिया हुआ है। यही नहीं, साउदी अरब में अतीक ने कारोबार में भी पैसे लगाए थे। अतीक अहमद के करीबी वकील खान शौलत हनीफ ने पुलिस की पूछताछ के दौरान यह बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने खान शौलत हनीफ को 4 घंटे की रिमांड पर कस्टडी में लिया। इस दौरान अतीक की बेनामी संपत्तियों के बारे में उससे पूछताछ की गई। इसी में कई बड़े खुलासे सामने आए हैं।

अतीक अहमद ने प्रयागराज में अपने खौफ का कारोबार चलाया था। वहां वह कारोबारियों और लोगों से उगाही कर पैसों को कई स्थानों पर लगाता था। इन संपत्तियों की जानकारी अतीक के राजदार खान शौलत हनीफ के पास भी है। वह वकील होने के साथ-साथ अतीक के काले कारनामों को कानूनी जामा पहनाने का कार्य करता था। शौलत ने पुलिस कस्टडी में लिए जाने के बाद पूछताछ में खुलासा किया है कि माफिया डॉन की विदेश में भी संपत्ति है।

दुबई में खरीदा था फ्लैट
पुलिस की पूछताछ में विदेशों में अतीक के पैसे खपाए जाने की भी जानकारी सामने आई है। अतीक अहमद के दुबई में एक फ्लैट लेने का खुलासा वकील ने किया। शौलत ने बताया कि अतीक ने सऊदी अरब में कारोबारी के जरिए बिजनेस में भी पैसे लगाए थे। शौलत हनीफ ने माना है कि अतीक अहमद के इन संपत्तियों के सारे दस्तावेज वही तैयार करता था।

शौलत ने सद्दाम का लिया है नाम
दुबई में रुपए लगाए जाने के मामले में सद्दाम का नाम सामने आया है। शौलत हनीफ ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि दानिश अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम ने अतीक को दुबई में पैसे लगाने के लिए मनाया था। सद्दाम कई बार दुबई गया था। बरेली में उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। बरेली पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि अतीक ने काली कमाई सद्दाम के जरिए दुबई में लगाई थी। वकील ने कहा कि दुबई में फ्लैट किसके नाम पर है? इस सवाल का जवाब सद्दाम ही दे सकता है। उसी से पूछताछ में इसका पता चलेगा।

करेली के भी शख्स की भी संलिप्तता
दुबई में काली कमाई को खपाए जाने के मामले में अब करेली के भी एक शख्स का नाम सामने आ रहा है। पुलिस इस नाम को वेरिफाई कर रही है। इसके बाद उसके खिलाफ भी जांच शुरू हो सकती है। उस शख्स के बारे में कहा जा रहा है कि वह अरब में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करता है। वह वहां बड़ा कारोबारी है। जांच एजेंसियों को जो इनपुट मिले हैं, उसके आधार पर अब छानबीन का दायरा बढ़ गया है। मामला अब प्रयागराज से दुबई तक पहुंचता दिख रहा है। इसके आधार पर जांच की दिशा में बदलाव होना तय माना जा रहा है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...