मिट्टी में मिला दूंगा... और आज प्रयागराज में यही कर रहा CM योगी का बुलडोजर, देखिए
प्रयागराज में बाबा का बुलडोजर एक्शन में आ गया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के आरामगाह के रूप में जफर अहमद के घर को माना जाता था। इस घर पर अब बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। उमेश पाल हत्याकांड में यह बड़ा एक्शन चल रहा है। संकड़ी गलियों के कारण एक्शन में कुछ दिक्कत हुई, लेकिन सामान को बाहर निकाला गया। इसके बाद माफिया को मिट्टी में मिलाने का सिलसिला शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद जफर अहमद के इसी घर पर शूटर अतीक की पत्नी शाइस्ता से मिलने के लिए आए थे।
अतीक के अवैध कारोबार देखता है जफर
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन का बेहद करीबी जफर अहमद बताया जा रहा है। उसके बारे में सूचना यह है कि वह माफिया डॉन अतीक अहमद के अवैध कारोबार को देखता है। उसके लगातार अतीक के संपर्क में होने की भी बात सामने आई है।
जफर के घर से मिले दो विदेशी हथियार
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के ठिकाने यानी जफर अहमद के घर से दो हथियार बरामद किए गए हैं। ये हथियार विदेशी बताए जा रहे हैं। इन हथियारों का लाइसेंस था या नहीं, इसकी जांच पुलिस की ओर से किए जाने की बात कही जा रही है।
एक्शन के दौरान मिले हथियार
जफर अहमद के घर पर एक्शन के दौरान राजनीतिक पोस्टर और विदेशी हथियार मिले हैं। उन हथियारों को पुलिस ने अपने पास जब्त किया है। इसके अलावा शाइस्ता परवीन के मायावती की पार्टी बसपा के पोस्टर भी यहां से बरामद किए गए।
जफर पर लगा है उगाही का आरोप
जफर अहमद पर उगाही का आरोप लगा है। उसकी अवैध प्रॉपर्टी पर एक्शन हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर अतीक का परिवार रहता था। जफर के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज होने की बात सामने आई है।
तीन करोड़ का है मकान
जफर अहमद के मकान की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसका अवैध तरीके से निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया। जफर अहमद पर कई मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है।
जफर अहमद की बताई जा रही प्रॉपर्टी
प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के आवास पर यह कार्रवाई की गई है। दो मंजिला मकान बनाया गया है। चकिया इलाके में बने इस घर पर एक्शन से योगी सरकार ने अपराधियों को सख्त संदेश दे दिया है।
चकिया इलाके में एक्शन में बुलडोजर
प्रयागराज के चकिया इलाके में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत हुई। प्रयागराज हत्याकांड के आरोपियों को मिट्टी में मिलाने के दावे के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।
लखनऊ में अतीक के घर से एसयूवी जब्त
उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने लखनऊ स्थित अतीक अहमद के घर पर छापा मारा था। इस दौरान अतीक अहमद परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड दो एसयूवी को जब्त किया गया। घर को सील कर दिया गया है।