Gmail समेत Google के एंड्राइड ऐप हुए क्रैश, यूजर्स हो रहे परेशान, अपनाएं ये आसान तरीका
इन ऐप्स के इस्तेमाल में आ रही दिक्कत
नई दिल्ली, आइएएनएस।जब यूजर्स ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो ऐप के क्रैश होन का नोटिफिकेशन आता है। जिन ऐप के क्रैश होने की खबर है, उनमें Google Pay, Gmail समेत कई एंड्राइड ऐप्स शामिल हैं। Google के एंड्राइड बेस्ड एप के क्रैश होने की वजह Adroid Web Veiw ऐप को माना जा रहा है। Google की मानें, तो जल्द इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। कंपनी इसे लेकर अपडेट डिटेल जल्द जारी करेगी।
ग्लोबली एंड्राइड यूजर्स को भारत समेत दुनियाभर में मंगलवार को ऐप के इस्तेमाल में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एंड्राइड डिवाइस पर ऐप्स के क्रैश होने की सूचना है। साथ ही Google की तरफ से साफ किया गया है कि कुछ एंड्राइड ऐप्स के क्रैश होने खबर है, जिसे ठीक करने की दिशा में हमारी टीम तेजी से काम कर रही है। Google ने यूजर्स को सलाह दी है कि जब तक ऐप क्रैश होने की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक यूजर्स Gmail समेत Google के ऐप को एंड्राइड की बजाय डेस्कटॉप वेब वर्जन पर इस्तेमाल करें। साथ ही Samsung ने ऐप के क्रैश होने की बात स्वीकारी है। साथ ही सुझाव दिया है कि फोन के Webview अपडेट से हटा दें। इसके बाद फोन को रिस्टार्ट करें। इसे लेकर Samsung ने अपने यूएस के Twitter एकाउंट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
ऐप क्रैश की दिक्कत को कैसे करें दूर
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...